|
स्यालकोट मस्जिद में धमाका, 27 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के स्यालकोट शहर की एक मस्जिद में नमाज के दौरान हुए बम विस्फोट में कम से कम 27 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. विस्फोट में 50 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं. विस्फोट शिया मुसलमानों की मस्जिद में हुआ. विस्फोट के बाद शहर में चौकसी बढ़ा दी गई है और सेना और पुलिस गश्त कर रहे हैं. पाकिस्तान में शिया और सुन्नी के बीच हिंसा में बड़ी संख्या में लोग मारे जा चुके हैं. लेकिन स्यालकोट इस तरह की हिंसा का केंद्र नहीं रहा है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती रिपोर्ट से संकेत मिला है कि विस्फोट किसी बैग या ब्रीफ़केस में रखा गया था. इस्लामाबाद से बीबीसी संवाददाता ज़फ़र अब्बास ने बताया है कि विस्फोट मस्जिद के बड़े हॉल में हुआ. उस समय वहाँ बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. गंभीर स्थिति स्यालकोट के पुलिस प्रमुख निसार अहमद ने समाचार एजेंसी एपी को बताया, "बड़ी संख्या में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें कई की हालत गंभीर है. इस कारण मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है." पुलिस ने बताया कि विस्फोट के बाद ग़ुस्साई भीड़ ने अधिकारियों पर पत्थर फेंके और कई इमारतों को नुक़सान पहुँचाया. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि पुलिस लोगों को क़ाबू में करने की कोशिश कर रही है. कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने अल क़ायदा के एक संदिग्ध चरमपंथी अमजद फ़ारूक़ी को मार गिराया था. उसके बाद से पाकिस्तानी शहरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. अभी इस विस्फोट की ज़िम्मेदारी किसी ने नहीं ली है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||