|
मुशर्रफ़ के साथ बातचीत 'अच्छी' रही | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के साथ हुई बातचीत को 'बहुत अच्छा' बताया है. ब्रिटेन और अमरीका के दौरे से लौटने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नई दिल्ली में हवाई अड्डे पर कहा कि दोनों देश बातचीत की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए राज़ी हुए हैं जो द्विपक्षीय रिश्तों के लिए काफ़ी अच्छा भी है. डॉक्टर सिंह ने कहा, "मैं राष्ट्रपति मुशर्रफ़ से मिला और मुझे ये बताते हुए ख़ुशी है कि उनके साथ बातचीत काफ़ी अच्छी रही." उनका कहना था कि दोनों नेता बातचीत की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए राज़ी हैं जो कि दोनों ही देशों के रिश्तों के लिए अच्छा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी इस यात्रा से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सीट की दावेदारी के लिए समर्थन जुटाने में मदद मिली है. उन्होंने कहा कि इस दौरान वह दुनिया के कई प्रमुख नेताओं से मिले और उन्हें नई सरकार की नीतियाँ बताईं. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मुलाक़ात ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति थाबो म्बेकी से हुई. डॉक्टर सिंह का हवाई अड्डे पर स्वागत करने वालों में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गाँधी, रक्षा मंत्री प्रणव मुखर्जी, गृह मंत्री शिवराज पाटिल और मानव संसाधन मंत्री अर्जुन सिंह सहित मंत्रिमंडल के कई प्रमुख सहयोगी मौजूद थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||