|
मस्जिद में धमाके के बाद तनाव | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के स्यालकोट शहर की एक मस्जिद में नमाज के दौरान हुए बम विस्फोट के बाद दंगे भड़क उठे हैं जिसे रोकने के लिए सेना तैनात कर दी गयी हैं. इस विस्फोट में कम से कम 30 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. विस्फोट में 50 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं. विस्फोट शिया मुसलमानों की मस्जिद में हुआ. विस्फोट के बाद मारे गए लोगों का जनाज़ा ले जाते समय शिया मुसलमानों ने सार्वजनिक इमारतों में आग लगा दी. दंगाईयों ने स्यालकोट के मेयर कार्यालय और एक थाने को जला दिया. राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा कि इस हमले के ज़िम्मेदार लोगों रो बख्शा नहीं जाएगा. उन्होने कहा "आतंकवादियों का कोई ध्रर्म नहीं होता और वो मानवता के दुश्मन होते हैं. " हिंसा जारी प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि क़रीब 2000 लोग बंदूक और लोहे की छड़ों से लैस थे. दंगाईयों ने पाकिस्तानी एयरलाइंस के कार्यालय और एक बैंक को भी जला दिया. एक पुलिस अधिकारी मोहम्मद इरफान ने कहा " सेना स्थिति पर नियंत्रण रखे हुए हैं लेकिन अभी भी हिंसा जारी है" इस बीच पुलिस मस्जिद में विस्फोट की जांच कर रही है और सबूतों की तलाश में जुटी है. अधिकारियो के अनुसार आत्मघाती हमलावर की पहचान नही हो सकी है. पिछले हफ्ते पाकिस्तानी अधिकारियों ने अल कायदा से जूड़े चरमपंथी अमजद अली फारुकी को मार गिराया था. कहा जाता है कि हमले उससे जुड़े हुए हैं अभी तक किसी ने इसकी ज़िम्मेदारी नहीं ली है. इस साल पाकिस्तान में शिया सुन्नी हिसा में कम से कम 100 शिया मारे जा चुके हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||