|
मुल्तान बम धमाके में 40 लोगों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के मुल्तान शहर में गुरुवार तड़के हुए कार बम धमाके में कम से कम 40 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. विस्फोट में 100 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस के अनुसार विस्फोट गुरुवार तड़के उस समय हुआ जब प्रतिबंधित सुन्नी संगठन सिपह-ए-सहाबा के नेता मौलाना आज़म तारिक़ की बरसी पर जुटे लोग कार्यक्रम के बाद वापस लौट रहे थे. पिछले साल आज़म तारिक़ की हत्या कर दी गई थी. विस्फोट पाकिस्तानी समय के मुताबिक़ सुबह 4.40 बजे हुआ. पाकिस्तान के सूचना मंत्री शेख़ रशीद ने घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह आतंकवादी कार्रवाई है और इसका मक़सद देश में अस्थिरता फैलाना है. भारी भीड़ मुल्तान के ज़िला पुलिस अधिकारी सिकंदर हयात ने बीबीसी को बताया कि बुधवार रात से ही सैकड़ों की संख्या में लोग बरसी मनाने के लिए जुटे थे. उन्होंने बताया कि मुल्तान के रशीदाबाद इलाक़े में जामिया रशीदीया मस्जिद के पास एक मैदान में यह कार्यक्रम हो रहा था. उन्होंने कहा कि मौक़े पर एक क्षतिग्रस्त कार पड़ी है जिससे लगता है कि यह कार बम धमाका था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है.
अभी तक इन धमाकों की ज़िम्मेदारी किसी ने नहीं ली है. विस्फोट में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. पुलिस अधिकारी मोहम्मद यासीन ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "हर जगह अफ़रा-तफ़री का माहौल है. हम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं." मौक़े पर मौजूद लोगों के मुताबिक़ विस्फोट में कई लोगों के टुकड़े-टुकड़े हो गए. शहर के मुख्य अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि बड़ी संख्या में घायल लोगों को भर्ती कराया गया है. पिछले दिनों स्यालकोट की एक शिया मस्जिद में भी धमाका हुआ था जिसमें 31 लोग मारे गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||