BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 09 मार्च, 2008 को 12:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंग्लैंड को मिली 189 रनों से करारी हार
न्यूज़ीलैंड
न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया
हैमिल्टन टेस्ट: न्यूज़ीलैंड 470 और 177 (पारी घोषित), इंग्लैंड 348 और 110 रन

अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड को हाल के समय की अपनी सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ा है.

हैमिल्टन में खेले गए टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैड को 189 रनों से मात दी है.

न्यूज़ीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट पर 177 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी. जीतने के लिए इंग्लैंड को 81 ओवरों में 300 रन चाहिए थे लेकिन पूरी टीम मात्र 110 रन बनाकर ढेर हो गई.

न्यूज़ीलैंड के काइल मिल्स ने इंग्लैंड को दूसरी पारी के शुरु में ही ज़बदस्त झटके दिए. देखते ही देखते उन्होंने पहले चारों बल्लेबाज़ों को आउट कर दिया-कुक, माइकल वॉन, स्ट्रास और पीटरसन.

बेहतरीन गेंदबाज़ी

इंग्लैंड का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं रहा है

चार विकेट पर 30 के स्कोर के बाद इंग्लैंड ने मैच को बचाने की कुछ कोशिश ज़रूर की. इयन बेल ने 54 रनों की पारी खेली.

लेकिन क्रिस मॉरिस ने इंग्लैंड के मंसूबों पर पानी फेर दिया. उन्होंने 33 रन देकर तीन विकेट लिए और इंग्लैंड की पारी 110 पर सिमट गई.

न्यूज़ीलैंड ने पहली पारी में 470 रन बनाए थे जिसमें रॉस टेलर के 120 रन और डेनियल वेटोरी के 88 रन शामिल थे. इसके जबाव में इंग्लैंड ने पहली पारी में 348 रन बनाए.

मैच के चौथे दिन न्यूज़ीलैंड की दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाज़ रयान साइडबॉटम ने है-ट्रिक बनाया था और इंग्लैंड के खेमे में जीत की उम्मीद जगी थी. लेकिन पाँचवे दिन खेल बिगड़ गया.

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच ये पहला टेस्ट मैच था और अभी दो मैच बाक़ी है.

इंग्लैंड की ये लगातार सातवीं हार है. इंग्लैंड भारत, श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड से मैच हार चुका है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सचिन बने 'मुंबई इंडियन्स' के कप्तान
09 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
'नशे में अभ्यास के लिए आए थे फ़्लिंटफ़'
29 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
भारत ने इंग्लैंड को 18 रनों से हराया
19 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>