|
तीसरा टेस्ट ड्रॉ, सिरीज़ श्रीलंका के नाम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड ने श्रीलंका के साथ तीन मैचों की टेस्ट सिरीज़ का तीसरा और अंतिम मैच ड्रॉ करा लिया लेकिन सिरीज़ पर मेज़बान टीम का कब्ज़ा हो गया. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड तीन पायदान नीचे खिसक गया है. वह पिछले तीन साल से दूसरे पायदान पर बना हुआ था. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले पायदान पर है. अग़र श्रीलंका यह सिरीज़ 2-0 से जीतता तो वह रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुँच जाता. अब दक्षिण अफ़्रीका दूसरे स्थान पर आ गया है. गॉल के मैदान में खेले जा रहे अंतिम मैच को जीतने की श्रीलंका की उम्मीदों पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ एलेस्टर कुक ने पानी फेर दिया. कुक ने इस मैच में 118 रन बनाए जो इस सिरीज़ में इंग्लैंड की तरफ से पहला शतक रहा. दिन के दूसरे ओवर में ही लेसिथ मलिंगा की गेंद पर विकेटकीपर प्रसन्ना जयवर्द्धने से मिले जीवनदान का कुक ने पूरा फ़ायदा उठाया. बारिश ने पानी फेरा गॉल के मैदान पर दूसरी पारी में इंग्लैंड ने छह विकेटों के नुकसान पर कुल 251 रन जोड़े. वह पहली पारी में 418 रन से पिछड़ गया था. श्रीलंका ने 8 विकेट के नुकसान पर 499 रन बनाकर पहली पारी घोषित की थी. इंग्लैंड पहली पारी में महज़ 81 रन ही बना सका था. मैच के आख़िरी दिन चाय के बाद भारी बारिश के कारण मैदान में पानी भर गया और अंपायरों ने 35 ओवर पहले ही खेल को ख़त्म करा दिया. श्रीलंका की ओर से अंतिम दिन मुथैया मुरलीथरन ने केविन पीटरसन, पॉल कॉलिंगवुड और रवि बोपारा के विकेट लिए. कैंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच को श्रीलंका ने जीत लिया था. कोलंबो में खेला गया दूसरा मैच भी ड्रॉ रहा था लेकिन सिरीज़ में श्रीलंका की टीम को 1-0 की बढ़त मिल चुकी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें फिर आबाद हुआ गॉल स्टेडियम18 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया मुरली ने वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ा03 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया मुरली के सम्मान में डाक टिकट02 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया मुरली विश्व रिकॉर्ड के क़रीब30 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया श्रीलंका को पारी से हराया ऑस्ट्रेलिया ने12 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया नस्लभेद के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलियाई अभियान24 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया भारी स्कोर के दबाव में बिखरा श्रीलंका17 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया श्रीलंका ने न्यूज़ीलैंड को भी पीटा15 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||