|
भारी स्कोर के दबाव में बिखरा श्रीलंका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूनिस ख़ान की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी और अफ़रीदी की धारदार गेंदबाज़ी के बूते पाकिस्तान ने ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप के सुपर आठ में श्रीलंका को 33 रनों से हरा दिया. श्रीलंका ने टॉस जीत कर पाकिस्तान को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया. श्रीलंकाई बल्लेबाज़ अंकुश नहीं लगा पाए और पाकिस्तान ने छह विकेट पर 189 रनों का स्कोर टाँग दिया. जवाब में श्रीलंकाई पारी बिखर गई और पूरी टीम नौ विकेट पर 156 रन ही बना सकी. श्रीलंकाई पारी को दबाव में लाने में शाहिद अफ़रीदी की मुख्य भूमिका रही जिन्होंने चार ओवर में सिर्फ़ 18 रन देकर माहेला जयवर्धने (28), चमारा सिल्वा (38) और वाइजेकून के तीन बहुमूल्य विकेट लिए. इसस पहले शोएब मलिक (57) और यूनिस ख़ान (51) ने शतकीय साझीदारी निभा कर पाकिस्तान को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की. श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ों ने सलमान बट्ट (12) और इमरान नज़ीर को तो सस्ते में पैवेलियन की राह दिखा दी लेकिन इसके बाद रनों की बरसात होने लगी. शोएब मलिक और यनिस ख़ान ने सिर्फ़ 53 गेंदों में 100 रन बना दिए. 13 वें ओवर में यूनिस ख़ान ने जयसूर्या के ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया. श्रीलंकाई पारी की शुरुआत टूर्नामेंट में सबसे ख़राब रही. जब टीम खाता भी नहीं खोल पाई थी कि उपुल थरंगा मोहम्मद आसिफ़ की गेंद पर कैच दे बैठे. इसके बाद सुहैल तनवीर ने ख़तरनाक सनथ जयसूर्या को सिर्फ़ पाँच रनों के निजी योग पर चलता कर दिया. चमारा सिल्वा और तिलकरत्ने दिलशान ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन वे भारी स्कोर के दबाव में आ गए. | इससे जुड़ी ख़बरें इंग्लैंड-दक्षिण अफ़्रीका मैच का स्कोरकार्ड16 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया दक्षिण अफ़्रीका ने बांग्लादेश को धोया15 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत में बनी ट्वेन्टी-20 की ट्रॉफ़ी!13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया वेस्टइंडीज़ ट्वेन्टी 20 विश्व कप से बाहर13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया इंग्लैंड ने ज़िम्बाब्वे को 50 रन से हराया13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||