BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका को पारी से हराया ऑस्ट्रेलिया ने
ब्रैट ली ने श्रीलंका की दोनों पारियों में चार-चार विकेट लिए
ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान श्रीलंका को बुरी तरह पराजित कर दिया है.

ऑस्ट्रेलिया ने ब्रैट ली की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत श्रीलंका को एक पारी और 40 रन से हरा दिया.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चार विकेट खोकर 551 रन बनाने के बाद पारी समाप्ति की घोषणा कर दी थी, श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में 211 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई जिसकी वजह से उसे फॉलोऑन का समाना करना पड़ा.

दूसरी पारी में भी श्रीलंका की टीम 300 रन पर ढेर हो गई और उसे पारी की हार का मुंह देखना पड़ा.

ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ ब्रैट ली ने श्रीलंका की दोनों पारियों को तबाह कर दिया, उन्होंने दोनों पारियों में चार-चार विकेट लिए. ब्रैट ली मैन ऑफ़ द मैच घोषित किए गए.

चमारा सिल्वा ने 43 रन बनाए और श्रीलंका को पारी की हार से बचाने की जीतोड़ कोशिश की लेकिन मुथैया मुरलीधरन 300 के कुल स्कोर पर स्टुअर्ट क्लार्क की गेंद पर आउट हो गए और श्रीलंका की पारी सिमट गई.

दस महीनों के अंतराल के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कोई टेस्ट मैच खेला था जिसमें उन्होंने यह शानदार जीत हासिल की है. खेल के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया को पारी से जीत हासिल करने के लिए पाँच विकेट गिराने थे जो उन्होंने कर दिखाया.

हालाँकि बारिश के कारण अंतिम दिन खेल दो बार बाधित हुआ लेकिन बारिश श्रीलंका को हार से न बचा सकी.

इस जीत के बाद उत्साहित ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने उम्मीद ज़ाहिर की कि उनकी "टीम अच्छे क्रिकेट का प्रदर्शन करती रहेगी."

श्रीलंका के कप्तान माहिला जयवर्धने ने स्वीकार किया कि "जस्टिन लैंगर, ग्लेन मैकग्रॉ, शेन वॉर्न के बिना खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव बनाने में हम नाकाम रहे."

ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज़ों--ज्याक(100), हसी(133) और क्लार्क(145)--ने शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा कर दिया जिसकी वजह से उसे जीत मिली.

इससे जुड़ी ख़बरें
ट्वेन्टी 20 में भारत की बादशाहत बरकरार
20 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
दक्षिण अफ़्रीका का दौरा जारी रहेगा
19 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
भारत पर भारी रही ऑस्ट्रेलियाई टीम
17 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
तनाव और रोमांच के बीच भारत जीता
17 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
वूल्मर मामले की जाँच दोबारा शुरू
16 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
वनडे सिरीज़ ऑस्ट्रेलिया की झोली में
14 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
'नस्लभेदी टिप्पणी' पर बोर्ड से जवाब-तलब
14 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>