BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 08 मार्च, 2008 को 13:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्रिकेट दौरे के लिए पाकिस्तान 'सुरक्षित'
जेफ़ लॉसन
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच जेफ़ लॉसन ने कहा है कि अगर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है तो इससे चरमपंथियों की जीत होगी.

जेफ़ लॉसन ऑस्ट्रेलिया के ही हैं. बीबीसी के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, "अगर ये दौरा नहीं हुआ तो आतंकवादियों की जीत होगी."

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया फ़िलहाल पाकिस्तान में सुरक्षा स्थितियों का जायज़ा ले रहा है. इसके बाद ही वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के पाकिस्तान दौरे पर कोई निर्णय लेगा.

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में थोड़ा फेरबदल हुआ है और इसके मुताबिक़ ऑस्ट्रेलिया की टीम को मार्च के आख़िर में पाकिस्तान दौरे पर आना है.

नुक़सान

जेफ़ लॉसन का कहना है कि अगर ये दौरा नहीं हुआ तो पाकिस्तान के सांस्कृतिक हितों को भी थोड़े समय के लिए नुक़सान पहुँच सकता है और लंबे दौर में भी कुछ असर पड़ सकता है.

पिछले साल दिसंबर में पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति पर सवाल उठाए जा रहे हैं. लॉसन ने बताया, "मैं एक ऑस्ट्रेलियाई हूँ और मुझे वहाँ की गतिविधियों की पूरी जानकारी है."

उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान का दौरा करे और इसके कई कारण हैं. इन कारणों में सिर्फ़ क्रिकेट नहीं बल्कि अन्य मुद्दे भी हैं.

जेफ़ लॉसन ने कहा कि पाकिस्तान की सही तस्वीर नहीं दिखाई जाती, यहाँ आम जनजीवन सामान्य है और इससे क्रिकेट दौरे पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
धोनी के धुरंधरों का ज़ोरदार स्वागत
06 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
'अब तो लड़कियाँ भैया कहने लगी हैं...'
06 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
भज्जी को पसंद आलू का पराठा और मलाई
05 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
सचिन फिर बन गए 'नंबर वन'
04 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
धोनी के धुरंधरों ने रचा इतिहास
04 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>