BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 06 मार्च, 2008 को 12:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
धोनी के धुरंधरों का ज़ोरदार स्वागत
कप के साथ खिलाड़ी
विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हरानेवाली भारतीय टीम का नागरिक अभिनंदन किया गया

विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही ज़मीन पर मात देने वाली भारतीय टीम का गुरुवार को दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान पर ज़ोरदार अभिनंदन हुआ.

ऐतिहासिक कोटला मैदान पर 20 हज़ार से अधिक क्रिकेटप्रेमियों की मौजूदगी में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम का भव्य स्वागत किया गया.

दिल्ली के उपराज्यपाल तेजेंद्र ख़न्ना ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए कप्तान धोनी के माध्यम से विजेता टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

ईनाम 58 लाख

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 17 सदस्यीय टीम के हर खिलाड़ी को 58-58 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी गई.

विजेता टीम के प्रशिक्षकों और सपोर्ट स्टाफ को भी 10-10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि से नवाज़ा गया.

बीसीसीआई के अध्यक्ष शरद पवार ने खिलाड़ियों को चेक भेंट किए. इस मौके पर तेज़ गेंदबाज़ इरफान पठान को छोड़ टीम के सभी खिलाड़ी मौजूद थे.

 हमने अच्छी क्रिकेट खेली और आने वाले समय में भी हम अच्छा प्रदर्शन करने का पूरा-पूरा प्रयास करेंगे
महेंद्र सिंह धोनी

दिल्ली और ज़िला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने विश्व विजेता अंडर-19 टीम के कप्तान विराट कोहली और तेज़ गेंदबाज़ प्रदीप सांगवान को भी ढाई-ढाई लाख रुपये की ईनामी राशि दी.

इस अवसर पर कप्तान धोनी ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई दौरा ख़ासा मुश्किल था.

उन्होंने कहा कि पूरे दौरे में मैदान और मैदान के बाहर साथी खिलाड़ियों का तालमेल बेहतरीन रहा.

उन्होंने कहा, “हमने अच्छी क्रिकेट खेली और आने वाले समय में भी हम अच्छा प्रदर्शन करने का पूरा-पूरा प्रयास करेंगे.”

अंडर-19 टीम को विश्व कप जीत के लिए सीनियर टीम की ओर से बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि वह खेल का मज़ा लें.

उन्होंने कहा, "मुझे भरोसा है कि इन खिलाड़ियों को देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका ज़रूर मिलेगा."

वतन वापसी

बीसीसीआई के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही धरती पर मात देना असामान्य से बात थी, लेकिन धोनी की टीम ने ये चमत्कार भी दुनिया को दिखा दिया.

 ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही धरती पर मात देना असामान्य से बात थी, लेकिन धोनी की टीम ने ये चमत्कार भी दुनिया को दिखा दिया
शरद पवार, अध्यक्ष, बीसीसीआई

उन्होंने कहा कि नये खिलाड़ियों को मौका देने से टीम की ताक़त बढ़ी है और उन्होंने खुद की प्रतिभा को साबित किया है.

इससे पूर्व, गुरुवार की सुबह ही ऑस्ट्रेलिया से मुंबई पहुंची भारतीय टीम विशेष विमान से दिल्ली पहुंची.

इसके बाद फूलों से सज़ी बस में खिलाड़ियों को इंटरकॉन्टिनेंटल होटल लाया गया. जहाँ खिलाड़ियों ने केक काटकर इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया.

बीसीसीआई ने पहले योजना बनाई थी कि ऑस्ट्रेलिया में 26 साल बाद त्रिकोणीय सिरीज़ पर कब्जा करने वाली भारतीय टीम का हवाई अड्डे से कोटला मैदान तक विजय जुलूस निकाला जाए, लेकिन बाद में यह योजना रद्द कर दी गई.

ग़ौरतलब है कि पिछले साल ट्‍वेन्टी-20 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम का मुंबई में विजय जुलूस निकाला गया था.

हाल ही में कुआलालंपुर में अंडर-19 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम का भी बंगलौर में मंगलवार को विजय जुलूस निकाला गया था.

धोनी'जीतना ज़रुरी था'
कप्तान धोनी का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ जीतना ज़रूरी था.
सचिनसचिन 'नंबर वन'
दो यादगार पारियाँ खेल कर सचिन शीर्ष बल्लेबाज़ों की सूची में अव्वल हो गए हैं.
हरभजन सिंहभज्जी की पसंद
माँ के दुलारे भज्जी को खाने में क्या भाता है और कौन सा संगीत है पसंद?
इससे जुड़ी ख़बरें
धोनी के धुरंधरों ने रचा इतिहास
04 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
आईसीसी ने दी भज्जी को क्लीन चिट
03 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
भारत ने जीता पहला फ़ाइनल मुक़ाबला
02 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
'शानदार रही सचिन और रोहित की पारी'
02 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
श्रीलंका को हराकर भारत फ़ाइनल में
25 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>