BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 04 मार्च, 2008 को 18:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सचिन फिर बन गए 'नंबर वन'
सचिन
सचिन ने कॉमनवेल्थ सिरीज़ में दो यादगार पारियाँ खेली
सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ वन डे क्रिकेट में 'नंबर वन' बल्लेबाज़ होने का तमगा चार साल बाद फिर अपने नाम कर लिया है.

कॉमनवेल्थ बैंक त्रिकोणीय सिरीज़ के दूसरे फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच जिताऊ 91 रनों की पारी खेलने के बाद सचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी की रैंकिंग में सबसे ऊपर पहुँच गए.

भारत ने शुरुआती दोनों फ़ाइनल जीत कर सिरीज़ अपने नाम कर लिया.

सिडनी में खेले गए पहले फ़ाइनल में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने नाबाद शतकीय पारी खेली थी.

गाबा में मंगलवार को खेले गए दूसरे फ़ाइनल में सचिन ने सिडनी के फ़ॉर्म को आगे बढ़ाते हुए 91 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और वर्ष 1998 में हुए शरजाह कप की याद दिला दी.

उस समय फ़ाइनल में पहुँचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना ज़रूरी था और सचिन ने आतिशी शतकीय पारी खेल कर भारत की नैया पार लगाई. फिर फ़ाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ शतक ठोक कर शरजाह कप भारत ने नाम करा दी.

रैंकिंग

आईसीसी की सूची में सचिन 777 अंकों के साथ सबसे ऊपर हैं जबकि 770 अंकों के साथ पोंटिंग दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं.

दस शीर्ष बल्लेबाज़ों की सूची में सचिन के साथ-साथ भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी हैं.

भारत के शानदार प्रदर्शन से टीम की रैंकिंग में तो कोई बदलाव नहीं हुआ है कि लेकिन अंक बढ़ गए हैं. भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के नीचे चौथे स्थान पर है.

कॉमनवेल्थ सिरीज़ गँवाने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर वन बनी हुई है और दूसरे स्थान पर है दक्षिण अफ़्रीका.

सचिन तेंदुलकरजिनके हुनर बोलते हैं...
सचिन जैसे खिलाड़ी अपनी आलोचना का जवाब मैदान पर हुनर दिखा कर देते हैं.
सचिन तेंदुलकरसचिन से पंगा नहीं
सचिन तेंदुलकर के बारे में शेन वॉर्न ने गेंदबाज़ों को विशेष मंत्र दिया.
सचिन तेंदुलकरएक ऐसा भी रिकॉर्ड
सचिन ने ऐसे रिकॉर्ड के साथ अपना नाम जोड़ा जिस पर उन्हें नाज़ नहीं होगा.
इससे जुड़ी ख़बरें
धोनी के धुरंधरों ने रचा इतिहास
04 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
एडिलेड में सचिन का शतक
24 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
इस बार नहीं चूका शतकों का शहंशाह
04 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>