|
सचिन से पंगा...ना...ना...ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक समय फ़िरकी गेंदबाज़ी के शहंशाह रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न की सलाह मानें तो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से पंगा लेना किसी भी गेंदबाज़ के लिए काफ़ी महंगा साबित हो सकता है. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया गई भारतीय टीम और मेज़बान टीम के बीच अभद्र व्यवहार को लेकर मामला काफ़ी गर्म रहा है. शेन वॉर्न का कहना है कि कभी-कभी गेंदबाज़ों को सामने वाले बल्लेबाज़ से कहा-सुनी का लाभ मिल जाता है. लेकिन बात जब सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे खिलाड़ियों की हो, तो इनसे पंगा लेना गेंदबाज़ों के लिए उलटा साबित हो सकता है. वॉर्न ने कहा, "मेरा मानना है कि खिलाड़ियों में नोंक-झोंक गाली के स्तर तक नहीं जानी चाहिए. वैसे ये नोंक-झोंक कभी-कभी अच्छा हथियार साबित होता है." हथियार उन्होंने बताया कि कैसे वे दक्षिण अफ़्रीका के बल्लेबाज़ डेरेल कलिनन को अपनी गेंदबाज़ी से परेशान करते थे और लेग स्पिन पर अच्छी तरह नहीं खेलने वाले कलिनन को वॉर्न अपनी गेंदबाज़ी के अलावा अपनी भाषा से भी फँसा लेते थे. ब्रितानी अख़बार द टाइम्स में लिखे अपने कॉलम में वॉर्न ने कहा है- सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा सरीखे बल्लेबाज़ों के सामने गेंदबाज़ों को ये हथियार नहीं अपनाना चाहिए अन्यथा नतीजा उलटा हो सकता है.
उन्होंने कहा कि ऐसे खिलाड़ियों के साथ दोस्ती ही अच्छी है. वर्ष 1998 में शारजाह में सचिन तेंदुलकर ने शेन वॉर्न की जम कर पिटाई की थी और शेन वॉर्न ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि उनके सपने में आजकल सचिन तेंदुलकर आते हैं. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स पर कथित नस्लभेदी टिप्पणी के कारण हरभजन सिंह सुर्ख़ियों में थे. पहले हरभजन पर तीन टेस्ट मैचों की पाबंदी लगी लेकिन अपील के बाद उन पर से पाबंदी हटा ली गई. शेन वॉर्न ने हरभजन मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. |
इससे जुड़ी ख़बरें सचिन के नाम एक रिकॉर्ड ऐसा भी03 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'शतक लगाने के बारे में नहीं सोचा था'24 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया एडिलेड में सचिन का शतक24 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ब्राउन ने सचिन की तारीफ़ के पुल बाँधे21 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया इस बार नहीं चूका शतकों का शहंशाह04 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'घरेलू मैदान पर हराना ख़ास होगा'23 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया पूर्व क्रिकेटर नारी कांट्रेक्टर सम्मानित16 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया सचिन ने कप्तानी से मना किया06 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||