|
एडिलेड में सचिन का शतक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एडिलेड में खेले जा रहे टेस्ट में सचिन तेंदुलकर के शानदार शतक की बदौलत भारत ने 309 रनों का स्कोर बना लिया है. इस तरह पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने पाँच विकेटों के नुकसान पर एक मज़बूत स्कोर हासिल कर लिया है. अगर अच्छे प्रदर्शन का क्रम शुक्रवार को भी जारी रहता है तो भारत ऑस्ट्रेलिया के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रख पाने में सफल होगा. सचिन ने गुरुवार को 124 रन बनाए और नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ इस श्रंखला में सचिन दो शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं. दोनों टीमों के बीच चल रही टेस्ट क्रिकेट श्रंखला का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच गुरुवार से एडिलेड में खेला जा रहा है. गुरुवार को शुरू हुए अंतिम टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था. अभी तक भारत के चार विकेट गिर चुके हैं. फिलहाल सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण खेल रहे हैं और भारत का स्कोर है 282 रन. भारतीय पारी सचिन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है. भारत की ओर से पठान, द्रविड़, सहवाग, सौरभ गांगुली और लक्ष्मण आउट हो चुके हैं.
पहला विकेट गिरा पठान का जो नौ रन बनाकर आउट हो गए. तबतक भारत का स्कोर था 34 रन. इसके बाद राहुल द्रविड़ भी 18 रन के साधारण स्कोर पर आउट हो गए. फिर वीरेंद्र सहवाग ने पारी को संभाला और अच्छा प्रदर्शन करते हुए 63 रन बनाए पर ली की गेंद पर लपक लिए गए. सहवाग के बाद सौरभ गांगुली भी सात रन बनाकर लौट गए तो लगा कि भारतीय पारी लड़खड़ा जाएगी पर सचिन और लक्ष्मण ने पारी को संभाला. हालांकि लक्ष्मण 51 रन के स्कोर पर आउट हो गए और उनकी जगह धोनी मैदान पर हैं. जानकार बताते हैं कि टेस्ट के लिहाज से एडिलेड की पिच पहले तीन दिनों के खेल के लिए बल्लेबाज़ों के अनुकूल है और फिर गेंदबाज़ों के लिए. ऐसे में अगर भारतीय टीम टिककर अच्छी पारी खेलती है तो एक मज़बूत स्कोर बनाने में सफल हो सकती है. वैसे सिरीज़ में बराबरी तक आने के लिए भारत के लिए यह मैच जीतना ज़रूरी भी है. एक ओर मेज़बान टीम ऑस्ट्रेलिया इस सिरीज़ में 2-1 से आगे है लेकिन पर्थ में हुई हार का बदला लेने की उसकी कोशिश ज़रुर रहेगी. भारतीय टीम: वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली, इरफ़ान पठान, महेंद्र सिह धोनी, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, आरपी सिंह, ईशांत शर्मा. ऑस्ट्रेलियाई टीम: मैथ्यू हेडन, फ़िल जैक़्स, रिकी पॉन्टिंग, माइकल हसी, माइकल क्लार्क, एंड्र्यू साइमंड, एडम गिलक्रिस्ट, बैड हॉग, ब्रेट ली, मिशेल जॉनसन, स्टूअर्ट क्लार्क. |
इससे जुड़ी ख़बरें मैथ्यू हेडन अंतिम टेस्ट के लिए तैयार23 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया वनडे टीम की घोषणा के समय पर संदेह23 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया धोनी ने टीम में मतभेद से इनकार किया22 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलियाई सपना तोड़ भारत जीता19 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ब्राउन ने सचिन की तारीफ़ के पुल बाँधे21 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'सर्वोत्तम उपलब्धियों में से है जीत'19 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया हॉग के ख़िलाफ़ आरोप वापस लिया गया14 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन की सुनवाई एडिलेड टेस्ट के बाद14 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||