BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 13 मार्च, 2008 को 22:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़िट होने तक इंतज़ार करेंगे ज़हीर
ज़हीर ख़ान
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान फ़िटनेस की वजह से दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 26 मार्च से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की घरेलू सिरीज़ में नहीं खेल पाएंगे.

ज़हीर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह फ़िट नहीं हैं इसलिए उनका दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ शुरू होने वाली टेस्ट सिरीज़ में खेलना मुमकिन नहीं है.

उनका कहना था,'' मैंने गेंदबाज़ी शुरू की है लेकिन डॉक्टरों ने मुझे ज्यादा ज़ोर न देने की सलाह दी है.''

 मैंने गेंदबाज़ी शुरू की है लेकिन डॉक्टरों ने मुझे ज्यादा ज़ोर न देने की सलाह दी है
ज़हीर ख़ान

ज़हीर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने से पहले वो कुछ घरेलू मैचों में खेलना चाहते हैं.

ज़हीर ख़ान ने कहा कि टेस्ट मैचों में 30 से 35 ओवर तक गेंदबाज़ी करनी होती है जो बेहद थका देने वाला होती है.

उनका कहना था कि डॉक्टरों ने फिलहाल उन्हें वनडे और क्लब मैचों में ही खेलने की सलाह दी है.

ग़ौरतलब है कि ज़हीर ख़ान को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ के पहले मैच के दौरान एड़ी में चोट उभर आई थी.

वो इलाज के लिए दक्षिण अफ़्रीका गए थे जहाँ से हाल में वो वापल लौटे हैं.

ज़हीर ख़ान को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स की टीम के लिए ख़रीदा गया है.

ज़हीर ख़ानज़हीर की वापसी
भारतीय गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया से वापस लौट रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
चोटिल ज़हीर ख़ान वापस लौटेंगे
02 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
ज़हीर ख़ान की रैंकिंग में छलांग
01 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
ताकि ज़हीर ख़ान को वक़्त मिल सके
06 अगस्त, 2004 | खेल की दुनिया
ज़हीर ख़ान एशिया कप के लिए फ़िट हुए
23 जुलाई, 2004 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>