BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'भारत की अहमियत को पचा नहीं पा रहे'
सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने कहा है भारत के दबदबे से कुछ देश परेशान हैं
भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा है कि क्रिकेट की दुनिया में भारत की बढ़ती अहमियत से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों को तकलीफ़ हो रही है.

सुनील गावस्कर ने एक अख़बार में लिखे कॉलम में ये बात कही.

अपने कॉलम में गावस्कर ने बड़ी साफ़गोई से कई बातें उठाई हैं. सुनील गावस्कर इस समय आईसीसी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष हैं.

उन्होंने लिखा है, "वो दिन लद गए जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पास ही वीटो का अधिकार था. अब भी ये देश पूर्वाग्रह से ग्रसित अपने विचार मीडिया में रख रहे हैं लेकिन इन्हें आँखें खोलकर सच्चाई को देखना चाहिए."

ऑस्ट्रेलिया में हरभजन सिंह को लेकर हुए विवाद पर गावस्कर ने लिखा है, "इन लोगों को परेशानी इस बात से हुई होगी कि भारत ने किस तरह नस्लवादी टिप्पणी के आरोप वाले मामले में हरभजन का साथ दिया."

सुनील गावस्कर ने सवाल उठाया कि जब दुनिया की सारी तकनीकें भी ये साबित नहीं कर सकीं कि हरभजन ने कुछ टिप्पणी की थी, तो ये लोग, ख़ासकर ऑस्ट्रेलिया ये बात हज़म नहीं कर पाया.

भारत का दबदबा

 वो दिन लद गए जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पास ही वीटो का अधिकार था. अब भी ये देश पूर्वाग्रह से ग्रसित अपने विचार मीडिया में रख रहे हैं लेकिन इन्हें आँखें खोलकर सच्चाई को देखना चाहिए
सुनील गावस्कर

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सिरीज़ काफ़ी विवादित रही थी. इसके बाद हुई वनडे सिरीज़ में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से मात दी थी.

आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भारत दूसरे नंबर पर है और क्रिकेट की दुनिया में वित्तीय ताक़त बनकर उभरा है.

कुछ दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बिंद्रा को आईसीसी का प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया गया है.

सुनील गावस्कर ने लिखा है कि ये बात भी ऑस्ट्रेलियाई और ब्रितानी प्रेस के गले नहीं उतरी.

उनके मुताबिक," जैसे ही ब्रिंद्रा के नाम की घोषणा हुई, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में बातें शुरु हो गई कि इससे भारत के हाथ में सारी ताकत चली जाएगी. लेकिन भारत के दबदबे की आशंका से परेशान ये लोग भूल जाते हैं कि कुछ साल पहले दो ऑस्ट्रेलियाई आईसीसी के शीर्ष पदों पर थे."

बिंद्रा आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद की होड़ में भी माने जा रहे थे लेकिन आईसीसी ने दक्षिण अफ़्रीका के इम्तियाज़ पटेल को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से
22 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
आईसीसी ने दी भज्जी को क्लीन चिट
03 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
'चैपल ने किया भारतीय टीम को चौपट'
22 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>