BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 17 मार्च, 2008 को 17:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आईसीसी के प्रमुख सलाहकार होंगे बिंद्रा
आईएस बिंद्रा
आईएस बिंद्रा को प्रमुख सलाहकार बनाया गया है
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बिंद्रा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया गया है.

वैसे बिंद्रा आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद की होड़ में भी माने जा रहे थे. लेकिन आईसीसी के प्रवक्ता समी-उल-हसन ने बीबीसी से विशेष बातचीत में कहा कि इंद्रजीत सिंह बिंद्रा को आईसीसी का प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया गया है.

जो आईसीसी अध्यक्ष को सीधे रिपोर्ट देंगे. हालाँकि अभी आधिकारिक रूप से आईसीसी ने इसकी घोषणा नहीं की है.

दूसरी ओर दक्षिण अफ़्रीका के इम्तियाज़ पटेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे. वे जुलाई में मैल्कम स्पीड की जगह लेंगे. मैल्कम स्पीड 2001 से इस पद पर थे.

क्रिकेट सेवा

समी-उल-हसन ने बताया, "बिंद्रा जी के अनुभव को इस्तेमाल करने के लिए उन्हें आईसीसी का प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया गया है. और वे सीधे आईसीसी अध्यक्ष को रिपोर्ट करेंगे."

 मुझे अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी गई है. आप ही मुझे ये बता रहे हैं. मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है और गर्व भी हो रहा है. मैं तन-मन से क्रिकेट की सेवा करूँगा
आईएस बिंद्रा

बीबीसी ने जब इंद्रजीत सिंह बिंद्रा से इस बारे में टिप्पणी चाही, तो उन्होंने कहा, "मुझे अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी गई है. आप ही मुझे ये बता रहे हैं. मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है और गर्व भी हो रहा है. मैं तन-मन से क्रिकेट की सेवा करूँगा"

बिंद्रा ने कहा कि वे इस ज़िम्मेदारी को अच्छी तरह निभाऊँगा. दुबई में आईसीसी की चार सदस्यीय उप समिति की बैठक में यह फ़ैसला हुआ.

आईसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रे माली ने इम्तियाज़ पटेल को नया कार्यकारी अधिकारी चुने जाने के बारे में पत्रकारों को इसकी जानकारी दी.

उन्होंने बताया, "हमें इस बात की ख़ुशी है कि चार सदस्यीय उप समिति ने इम्तियाज़ पटेल को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी चुना गया है. मुझे उम्मीद है कि वे इस पद को स्वीकार कर लेंगे."

43 वर्षीय इम्तियाज़ पटेल इस समय दक्षिण अफ़्रीका में सुपर स्पोर्ट्स इंटरनेशनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
घायल ईशांत शर्मा टेस्ट टीम से बाहर
17 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
हेडन ने हरभजन मामले में ग़लती मानी
16 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
सचिन को पछाड़ स्मिथ बने 'नंबर वन'
15 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
फ़िट होने तक इंतज़ार करेंगे ज़हीर
13 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
शब्दबाण का जवाब खेल से दें: कुंबले
13 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
ऑस्ट्रेलिया का पाक दौरा स्थगित
11 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>