BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 15 मार्च, 2008 को 11:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सचिन को पछाड़ स्मिथ बने 'नंबर वन'
ग्रेम स्मिथ
ग्रेम स्मिथ की अगुवाई में दक्षिण अफ़्रीका ने बांग्लादेश को वनडे सिरीज़ में 3-0 से हरा दिया
दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ग्रेम स्मिथ ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ वनडे क्रिकेट में 'नंबर वन' बल्लेबाज़ का सेहरा अपने सर बांध लिया है.

अपनी अगुवाई में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर धकेलने वाले ग्रेम स्मिथ ने व्यक्तिगत उपलब्धि भी हासिल की और बल्लेबाज़ों की फ़ेहरिस्त में चोटी पर पहुँच गए.

बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ स्मिथ ने भारत के धुरंधर सचिन से नंबर वन की पदवी हासिल की.

सचिन ऑस्ट्रेलिया में दमदार प्रदर्शन के बूते हाल ही में इस सूची में चोटी पर पहुँचे थे.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही धरती पर लगातार दो फ़ाइनल मुक़ाबलों में शिकस्त देकर कॉमनवेल्थ बैंक सिरीज़ पर कब्ज़ा किया था.

रैंकिंग

बांग्लादेश के ख़िलाफ तीन वनडे मैचों की सिरीज़ शुरू होने से पहले स्मिथ आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर थे और अंकों के लिहाज़ से सचिन से 24 अंक पीछे थे.

लेकिन तीन मैचों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा और दो पारियों में नाबाद रहते हुए उन्होंने 199 रन बनाए.

इस तरह सचिन सिर्फ़ दो हफ्ते तक ही नंबर वन रहे, लेकिन स्मिथ को कम से कम तीन महीने तक अपनी पदवी गंवाने का ख़तरा नहीं है, क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया का जून तक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का कार्यक्रम नहीं है.

दक्षिण अफ़्रीका के ही एबी डिविलियर्स भी टॉप-10 में जगह बनाने में सफल रहे हैं. उन्होंने छह स्थानों की छलांग लगाई और नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

ताज़ा रैंकिंग में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 10वें स्थान पर हैं, जबकि बाएँ हाथ के युवराज सिंह 17वीं पायदान पर हैं.

सचिन तेंदुलकरजिनके हुनर बोलते हैं...
सचिन जैसे खिलाड़ी अपनी आलोचना का जवाब मैदान पर हुनर दिखा कर देते हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सचिन फिर बन गए 'नंबर वन'
04 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
धोनी के धुरंधरों ने रचा इतिहास
04 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
एडिलेड में सचिन का शतक
24 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
सचिन बने 'मुंबई इंडियन्स' के कप्तान
09 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
इस बार नहीं चूका शतकों का शहंशाह
04 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>