BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 17 मार्च, 2008 को 13:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
घायल ईशांत शर्मा टेस्ट टीम से बाहर
ईशांत शर्मा
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सफल रहे थे ईशांत शर्मा
दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है. ईशांत शर्मा घायल होने के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएँगे.

14 सदस्यीय टीम में उप कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हरभजन सिंह को शामिल तो किया गया है लेकिन उन्हें 21 मार्च को फ़िटनेस टेस्ट पास करना होगा.

बंगलौर में भारतीय चयन समिति की बैठक के बाद बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह ने टीम की घोषणा की. चयन समिति की बैठक में टेस्ट टीम के कप्तान अनिल कुंबले और नए कोच गैरी कर्स्टन भी मौजूद थे.

बैठक के बाद निरंजन शाह ने पत्रकारों को बताया कि ईशांत शर्मा अगर समय रहते फ़िट हो गए तो दूसरे टेस्ट मैच के लिए उनके नाम पर विचार किया जाएगा.

चोट

ईशांत शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के आख़िर में पैर के अंगूठे और हाथ की उंगली में चोट लग गई थी. इस कारण वे त्रिकोणीय सिरीज़ का दूसरा फ़ाइनल भी नहीं खेल पाए थे.

हरभजन को 21 को फ़िटनेस टेस्ट देना होगा

भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ खेली जाएगी. दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में 26 से 30 मार्च तक खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 अप्रैल तक अहमदाबाद में खेला जाएगा.

मुरली कार्तिक को दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ होने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए चुन तो लिया गया, लेकिन वो देओधर ट्रॉफ़ी के एक मैच में अपनी बांई एड़ी घायल कर बैठे.

एमआरआई टेस्ट के बाद डॉक्टरों ने कार्तिक को तीन हफ़्ते तक आराम करने की सलाह दी है.

वैसे डॉक्टरों का कहना है कि कार्तिक को पूरी तरह ठीक होने में कम से कम डेढ़ महीना लग जाएगा.

स्पिनर पीयूष चावला को हरभजन सिंह और मुरली कार्तिक के विकल्प के रूप में चुना गया है. कार्तिक और हरभजन सिंह का फ़िटनेस टेस्ट 21 मार्च को होना है.

दूसरी ओर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को भी महेंद्र सिंह धोनी के ना खेलने की स्थिति में टीम में जगह मिल सकती है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच से लौटे रुद्र प्रताप सिंह की भी टीम में वापसी हुई है. जबकि ज़हीर ख़ान अभी भी घायल हैं और चयन के लिए उनके नाम पर विचार भी नहीं हुआ.

पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम

अनिल कुंबले (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (उप कप्तान), सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, वसीम जाफ़र, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, हरभजन सिंह, मुरली कार्तिक, एस श्रीसंत और रुद्र प्रताप सिंह

इससे जुड़ी ख़बरें
हेडन ने हरभजन मामले में ग़लती मानी
16 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
सचिन को पछाड़ स्मिथ बने 'नंबर वन'
15 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
फ़िट होने तक इंतज़ार करेंगे ज़हीर
13 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
शब्दबाण का जवाब खेल से दें: कुंबले
13 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
ऑस्ट्रेलिया का पाक दौरा स्थगित
11 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>