BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 22 मार्च, 2008 को 22:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी 2006
पिछली बार की चैम्पियन है ऑस्ट्रेलिया की टीम
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस साल सितंबर में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. ये प्रतियोगिता 11 से 28 सितंबर तक पाकिस्तान में खेली जाएगी.

प्रतियोगिता का पहला मैच मेज़बान पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के बीच 11 सितंबर को लाहौर में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज़ की टीम वर्ष 2004 में इस प्रतियोगिता की विजेता रही है और 2006 में टीम फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी.

चैम्पियंस ट्रॉफ़ी की शीर्ष वरीयता प्राप्त और पिछली बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की टीम का पहला मैच भारत के साथ होगा. यह मैच 13 सितंबर को लाहौर में ही खेला जाएगा.

भारत की टीम अपना दूसरा मैच वेस्टइंडीज़ से 16 सितंबर को कराची में खेलेगी. जबकि उसका मुक़ाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 20 सितंबर को लाहौर में होगा.

समीक्षा

लाहौर के अलावा चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के मैच कराची और रावलपिंडी में भी खेले जाएँगे. इस प्रतियोगिता में सिर्फ़ शीर्ष आठ टीमें ही हिस्सा लेती हैं.

भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से होगा

पिछले सप्ताह दुबई में आईसीसी बोर्ड की बैठक में यह फ़ैसला किया गया था कि जून में पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की जाएगी.

पिछली बार यानी वर्ष 2006 में 29 दिनों तक ये प्रतियोगिता चली थी और कुल 21 मैच खेले गए थे. लेकिन इस बार सिर्फ़ ये प्रतियोगिता 17 दिन चलेगी और कुल 15 मैच खेले जाएँगे.

पहला सेमी फ़ाइनल कराची के नेशनल स्टेडियम में 24 सितंबर को खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमी फ़ाइनल 25 सितंबर को रावलपिंडी में होगा. लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में चैम्पियंस ट्रॉफ़ी का फ़ाइनल मैच होगा. वर्ष 1996 विश्व कप के फ़ाइनल भी यहीं खेला गया था.

दो साल पहले भारत में हुई इस प्रतियोगिता के दौरान आईसीसी रैंकिंग में सातवें से 10वें स्थान की टीमों के बीच एक क्वालीफ़ाइंग राउंड भी खेला गया था और शीर्ष दो टीमों को प्रतियोगिता में जगह मिली थी.

लेकिन इस बार सभी टीमों का चयन 12 मार्च की आईसीसी रैंकिंग के आधार पर कर लिया गया है. शीर्ष आठ टीमों को दो ग्रुपों में बाँटा गया है. राउंड रॉबिन के आधार पर टीमें अपने-अपने ग्रुप में एक-दूसरे से खेलेंगी और हर ग्रुप की टॉप दो टीम सेमी फ़ाइनल के लिए क्वालीफ़ाई करेगी.

ग्रुप

ग्रुप ए- ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़
ग्रुप बी- दक्षिण अफ़्रीका, न्यूज़ीलैंड, श्रीलंका और इंग्लैंड

कार्यक्रम

11 सितंबर- पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ (लाहौर)
12 सितंबर- न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका (कराची)
13 सितंबर- ऑस्ट्रेलिया और भारत (लाहौर)
14 सितंबर- इंग्लैंड और श्रीलंका (कराची)
15 सितंबर- दक्षिण अफ़्रीका और न्यूज़ीलैंड (रावलपिंडी)
16 सितंबर- वेस्टइंडीज़ और भारत (कराची)
17 सितंबर- पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (रावलपिंडी)
18 सितंबर- दक्षिण अफ़्रीका और श्रीलंका (लाहौर)
19 सितंबर- इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड (रावलपिंडी)
20 सितंबर- पाकिस्तान और भारत (लाहौर)
21 सितंबर- ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ (कराची)
21 सितंबर- इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका (रावलपिंडी)
24 सितंबर- पहला सेमी फ़ाइनल (कराची)
25 सितंबर- दूसरा सेमी फ़ाइनल (रावलपिंडी)
28 सितंबर- फ़ाइनल (लाहौर)

पिछली विजेता टीमें

1998- दक्षिण अफ़्रीका
2000- न्यूज़ीलैंड
2002- भारत और श्रीलंका (संयुक्त विजेता)
2004- वेस्टइंडीज़
2006- ऑस्ट्रेलिया

ईशांत शर्माईशांत नहीं खेलेंगे
घायल ईशांत शर्मा दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएँगे.
आईएस बिंद्राप्रमुख सलाहकार बिंद्रा
आईसीसी ने इंद्रजीत सिंह बिंद्रा को प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया है.
ग्रेम स्मिथस्मिथ बने नंबर वन
दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान ग्रेम स्मिथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन बन गए हैं.
दक्षिण अफ़्रीका की टीमदक्षिण अफ़्रीका नंबर वन
विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ते हुए दक्षिण अफ़्रीका बना नंबर वन.
अनिल कुंबलेखेल से जवाब दें
कुंबले का कहना है कि शब्दबाण का जवाब अपने खेल से देना चाहिए.
धोनीपैसा नहीं खेल बड़ा
खिलाड़ियों पर हो रही धनवर्षा पर धोनी का मानना कि पैसा नहीं क्रिकेट बड़ा.
हरभजन सिंहकुछ ना कहो, चुप रहो
बोर्ड ने भज्जी से ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में मीडिया से बात न करने को कहा.
इससे जुड़ी ख़बरें
'न कोई सीनियर, न कोई जूनियर'
22 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
नई सोच के साथ नई पारी खेलेंगे हेयर
20 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
युवा ब्रिगेड ही चाहते थे धोनी
20 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>