|
नई सोच के साथ नई पारी खेलेंगे हेयर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के श्रेष्ठ अंपायरों के पैनल में वापसी के बाद विवादित अंपायर डेरेल हेयर ने कहा है कि वे अब व्यापक सोच के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे. पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने दुबई में हुई बैठक के बाद डेरेल हेयर के श्रेष्ठ अंपायरों के पैनल में वापसी को मंज़ूरी दी थी. वर्ष 2006 में ओवल टेस्ट के दौरान डेरेल हेयर ने पाकिस्तान पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. इस पर काफ़ी विवाद बढ़ा था. पाकिस्तान की टीम ने तत्कालीन कप्तान इंज़माम-उल-हक़ के नेतृत्व में मैदान से वॉक आउट किया. बाद में इस मामले की जाँच हुई और अंपायर डेरेल हेयर के दावे को ग़लत माना गया. हालाँकि मैदान से बाहर जाने के कारण कप्तान इंज़माम पर पाबंदी लगाई गई और अंतरराष्ट्रीय मैचों में डेरेल हेयर की अंपायरिंग पर रोक लगा दी गई. लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनकी वापसी हो रही है. सीख ब्रितानी अख़बार डेली टेलीग्राफ़ से बातचीत में उन्होंने कहा, "प्रतिदिन आप जीवन में कुछ नयी चीज़ सीखते हैं और फिर आगे बढ़ते हैं. मैं ये नहीं कहूँगा कि अंपायरिंग के प्रति मेरे रुख़ में पूरी तरह बदलाव आ गया है लेकिन मैंने कुछ चीज़ें सीखी हैं और मुझे उम्मीद है कि भविष्य में इससे मुझे लाभ मिलेगा." डेरेल हेयर ने यह स्वीकार किया कि नवंबर 2006 में अंपायरों के पैनल से हटाए जाने के बाद उन्होंने काफ़ी दबाव में अपने दिन गुज़ारे. हेयर ने कहा, "इस मामले के कारण मैं काफ़ी दबाव में रहा. इसके कारण अन्य लोगों पर भी दबाव था. अब कई नियम बदल गए हैं. मैं इसका समर्थन करता हूँ. यह आगे बढ़ने का समय है." इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच ओवल टेस्ट के दौरान हेयर के विवादित फ़ैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें हटाने की मांग की थी. डेरेल हेयर को फिर से अंपायरों के पैनल में रखने के आईसीसी के फ़ैसले की पूर्व कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने आलोचना की थी और कहा था कि जिस अंपायर को ग़लत फ़ैसले के कारण हटाया गया था. उसे फिर क्यों लाया जा रहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें आईसीसी ने हेयर को वापस बुलाया18 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया हेयर ने भेदभाव के आरोप वापस लिए09 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया हेयर पीसीबी को अदालत में घसीटेंगे07 फ़रवरी, 2007 | खेल की दुनिया हेयर के पक्ष में आए ऑस्ट्रेलियाई अंपायर18 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया हेयर मामले पर स्पष्टीकरण की मांग06 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया आईसीसी ने डेरेल हेयर पर पाबंदी लगाई04 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया हेयर के आचरण की जाँच की माँग31 अक्तूबर, 2006 | खेल की दुनिया आईसीसी पर बरसे अंपायर डेरेल हेयर28 अगस्त, 2006 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||