|
आईसीसी ने हेयर को वापस बुलाया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विवादों में घिरे अंपायर डेरेल हेयर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वापस वरिष्ठ अंपायरों के पैनल में शामिल कर लिया है. आईसीसी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डेविड मॉर्गन ने इसकी घोषणा की और कहा कि ये फ़ैसला सर्वसम्मति से लिया गया. उन्होंने कहा, "हेयर एक अच्छे अंपायर हैं और उनके काम की समीक्षा वर्ष 2009 के मार्च महीने में बाकी़ अंपायरों के साथ सामान्य नियमों के तहत की जाएगी." मॉर्गन ने कहा, "वे किस मैच में अंपायरिंग और किसमें नहीं, इसका फ़ैसला इसके लिए गठित चयन समिति करेगी." वर्ष 2006 में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए विवादास्पद मैच के बाद से हेयर ने किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग नहीं की है. विवाद इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम उल हक़ पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था जिसके विरोध में पाकिस्तानी टीम ने मैच आगे खेलने से इनकार कर दिया था. इस विवाद के बाद 55 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई अंपायर डेरेल हेयर को अंपायरों की सूची से हटा दिया गया था. अपना नाम हटाए जाने के विरोध में हेयर ने आईसीसी के ख़िलाफ़ नस्लभेद के आरोप लगाए लेकिन बाद में उन्होंने ख़ुद ही आरोप वापस ले लिए. ओवल का मैच क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र अधूरे टेस्ट मैच के रूप में दर्ज हो गया है, मैच के अंपायरों डेरेल हेयर और बिली डॉक्ट्रोव ने इंग्लैंड को विजयी घोषित कर दिया था. इसके बाद आईसीसी ने मामले की सुनवाई की और इंज़माम-उल-हक़ को गेंद से छेड़छाड़ के आरोप से बरी कर दिया लेकिन "खेल को बदनाम करने के लिए" उनके ऊपर चार मैचों के लिए प्रतिबंध लगा दिया. पाकिस्तान ने हेयर की अंपायरिंग वाले मैचों में खेलने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि वे दक्षिण एशियाई देशों के प्रति दुर्भावना से ग्रस्त हैं. इस दौरान हेयर आईसीसी के अनुबंध पर रहे लेकिन उन्हें अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए मैदान पर अंपायरिंग के लिए नहीं भेजा गया, उनसे टेस्ट मैच खेलने की मान्यता नहीं रखने वाले कीनिया और स्कॉटलैंड के मुक़ाबले की अंपायरिंग कराई गई. लंबे समय तक ब्रिटेन में रह चुके हेयर को इंग्लैंड के घरेलू काउंटी मैचों में अंपयारिंग करने का प्रस्ताव दिया गया था लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया. |
इससे जुड़ी ख़बरें हेयर के आचरण की जाँच की माँग31 अक्तूबर, 2006 | खेल की दुनिया 'पाकिस्तान मुआवज़ा नहीं देगा'02 अक्तूबर, 2006 | खेल की दुनिया आईसीसी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी04 सितंबर, 2006 | खेल की दुनिया 'इंज़माम ने गेंद से छेड़छाड़ नहीं की'28 सितंबर, 2006 | खेल की दुनिया डेरेल ने ई-मेल भेजने पर माफ़ी माँगी29 अगस्त, 2006 | खेल की दुनिया आईसीसी पर बरसे अंपायर डेरेल हेयर28 अगस्त, 2006 | खेल की दुनिया हेयर का पक्षपात से इनकार22 अगस्त, 2006 | खेल की दुनिया 'डेरेल चाहते तो मामला वहीं सुलझ जाता'26 अगस्त, 2006 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||