|
दक्षिण अफ़्रीका की टीम चेन्नई पहुँची | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के ख़िलाफ़ शुरु होने वाली टेस्ट सिरीज़ के लिए दक्षिण अफ़्रीका की क्रिकेट टीम चेन्नई पहुँच गई है. 26 मार्च से शुरू हो रहे पहले मैच के लिए भारतीय खिलाड़ी भी पहुँच रहे हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच अफ़्रीकी खिलाड़ियों को हवाई अड्डे से सीधे होटल पहुँचा दिया गया. भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और टीम के गेंदबाज़ी कोच वेंकटेश प्रसाद पहले ही चेन्नई पहुँच चुके हैं. बाक़ी खिलाड़ियों के भी शनिवार तक पहुँच जाने की उम्मीद है. दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में 26 से 30 मार्च तक खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच तीन से सात अप्रैल तक अहमदाबाद और आख़िरी मैच 11 से 15 अप्रैल तक कानपुर में खेला जाएगा. धोनी-हरभजन पास दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा पहले ही हो चुकी है. ईशांत शर्मा घायल होने के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएँगे. 14 सदस्यीय टीम में उपकप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हरभजन सिंह को शामिल किया गया है. दोनों को 21 मार्च को एक फ़िटनेस टेस्ट पास करना था जिसमें वे सफल रहे.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच से ही लौटे रुद्र प्रताप सिंह की टीम में वापसी हुई है. लेकिन ज़हीर ख़ान अभी भी घायल हैं और चयन के लिए उनके नाम पर विचार भी नहीं हुआ. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने फ़ैसला किया है कि इस टेस्ट सिरीज़ के लिए वह गैरी कर्स्टन के अलावा दो सहायक कोच की सेवाएँ लेता रहेगा. इस सिरीज़ के दौरान वेंकटेश प्रसाद गेंदबाज़ी के लिए और रॉबिन सिंह फ़ील्डिंग के लिए भारतीय टीम के कोच बने रहेंगे. पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीमः- |
इससे जुड़ी ख़बरें प्रसाद-रॉबिन कोच बने रहेंगे, राजपूत हटे20 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया शब्दबाण का जवाब खेल से दें: कुंबले13 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया 'खिलाड़ी को पैसा नहीं खेल बड़ा बनाता है'10 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया सचिन बने 'मुंबई इंडियन्स' के कप्तान09 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी को मुँह बंद रखने का निर्देश09 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया धोनी के धुरंधरों का ज़ोरदार स्वागत06 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया मुझे कुछ साबित करने की ज़रूरत नहीं : सचिन03 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया फ़ाइनल भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच01 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||