|
श्रीलंका, बांग्लादेश पाकिस्तान में खेलेंगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरा स्थगित करने के बाद, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें अप्रैल और मई में पाकिस्तान का दौरा करेंगी. पाकिस्तान जून-जुलाई में एशिया कप की मेज़बानी भी करेगा. हाल में पाकिस्तान के लाहौर शहर में हुए धमाकों के कुछ ही देर बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपना पाकिस्तान का दौरा स्थगित कर दिया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम का पाकिस्तान दौरा 27 मार्च से 29 अप्रैल तक होना था. उधर एशियान क्रिकेट काउँसिल ने पुष्टि की है कि एशिया कप वनडे प्रतियोगिता की मेज़बानी पाकिस्तान करेगा और ये प्रतियोगिता जून 24 से जुलाई 26 के बीच खेली जाएगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नसीम अशरफ़ ने पत्रकारों को बताया, "हम पाकिस्तान आने वाली टीमों को वही सुरक्षा मुहैया कराते हैं जो राष्ट्राध्यक्षों को दी जाती है. एशिया कप के दौरान भी ऐसा ही होगा." वर्ष 1984 में एशिया कप के शुरु होने के बाद ये पहला मौक़ा होगा जब ये प्रतियोगिता पाकिस्तान में होगी और इसमें टेस्ट मैच खेलने वाली भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों के साथ-साथ हांगकांग और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें भी भाग लेंगी. 'कभी भी जाने को तैयार हैं' बांग्लादेश की की टीम पाकिस्तान में छह अप्रैल से 22 अप्रैल तक होगी और वहाँ पाँच वनडे और एक ट्वेंटी-20 मैच खेलेगी. पाकिस्तान की मुख्य चयनकर्ता सलाहुद्दीन अहमद का कहना था कि वे युवा खिलाड़ियों को मौक़ा देना चाहते हैं. उनका कहना था, "जब उनका दिन हो तो बांग्लादेश की टीम काफ़ी ख़तरनाक साबित हो सकती है. हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण काम होगा कि हम अच्छी तरह से सिरीज़ जीतें." उधर समाचार एजेंसियों के अनुसार श्रीलंका की टीम के अप्रैल माह में 15 तारीख़ के बाद पाकिस्तान का दौरा करने की संभावना है. श्रीलंका की टीम पाकिस्तान में पाँच वनडे मैच खेलेगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नसीम अशरफ़ का कहना था, "श्रीलंका ने पाकिस्तान में वनडे सिरीज़ खेलने का हमारा निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. इस फ़ैसले के लिए हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं." क्रिकेट श्रीलंका के चेयरमैन अर्जुन रानातुंगे ने समाचार एजेंसियों को बताया, "हमें जब भी ज़रूरत पड़ी, भारत और पाकिस्तान ने बड़े भाइयों की तरह सदा हमारा साथ दिया है. जब भी पाकिस्तान कहेगा, मैं अपनी टीम को वहाँ भेजने को तैयार हूँ." | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान मैच का स्कोर कार्ड18 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया लाहौरः मस्जिद पर आत्मघाती हमला10 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानः वजूद के छह दशक19 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस धोनी ने किया धमाका, भारत 2-1 से आगे13 फ़रवरी, 2006 | खेल की दुनिया 'ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ जीतना ज़रुरी था'04 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया लाहौर के लज़ीज़ खाने और मेहमाननवाज़ी08 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||