BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 22 अप्रैल, 2007 को 15:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'चैपल ने किया भारतीय टीम को चौपट'
सुनील गावस्कर
गावस्कर ने चैपल को खरी-खोटी सुनाई
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल को खरी-खोटी सुनाई है और कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम का कबाड़ा करने के लिए चैपल ही ज़िम्मेदार हैं.

सुनील गावस्कर ने इस पर भी सवाल उठाया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) क्यों चैपल को नेशनल क्रिकेट एकेडमी के सलाहकार पद की पेशकश कर रहा है.

अपने साप्ताहिक कॉलम में सुनील गावस्कर ने लिखा है, "किसी को हटाना आसान नहीं होता भले ही वो कितना भी निकम्मा और अयोग्य हो लेकिन उसे कोई दूसरा पद देना और वो भी ऐसा पद जो भारतीय क्रिकेट के भविष्य से जुड़ा हो. इससे मैं यह सोचने लगा हूँ कि क्या हम कभी अपने को छोटा मानने की प्रवृत्ति से बाहर निकल पाएँगे या नहीं."

वेस्टइंडीज़ में चल रहे विश्व कप में भारत पहले ही दौर में बाहर हो गया था. उसे बांग्लादेश और श्रीलंका ने हरा दिया था और इस कारण ख़िताब की दावेदार मानी जा रही टीम सुपर-8 में भी नहीं पहुँच पाई.

इसके बाद कोच ग्रेग चैपल ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. गावस्कर ने टीम की ख़राब हालत के लिए चैपल पर अपना ग़ुस्सा निकाला.

उम्मीद

गावस्कर ने कहा कि जब ग्रेग चैपल ने भारतीय टीम के कोच का पद संभाला था, उस समय भारतीय क्रिकेट टीम बड़ा क़दम आगे बढ़ाने को तैयार थी.

 किसी को हटाना आसान नहीं होता भले ही वो कितना भी निकम्मा और अयोग्य हो लेकिन उसे कोई दूसरा पद देना और वो भी ऐसा पद जो भारतीय क्रिकेट के भविष्य से जुड़ा हो. इससे मैं यह सोचने लगा हूँ कि क्या हम कभी अपने को छोटा मानने की प्रवृत्ति से बाहर निकल पाएँगे या नहीं
सुनील गावस्कर

उन्होंने कहा, "उस समय भारतीय टीम को लेकर हर ओर उम्मीद की किरण थी. लोगों को यह भरोसा था कि भारतीय टीम विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देने के लिए पूरी तरह तैयार होगी."

गावस्कर अपने कॉलम में लिखते हैं कि आज जो स्थिति है उसमें क्या हुआ- सब जानते हैं. उन्होंने कहा, "आज भारतीय क्रिकेट निचले स्तर पर पहुँच गया है. विश्व कप के पहले ही दौर से टीम बाहर हो गई और टीम ऐसी विभाजित है जैसा पहले कभी नहीं रही."

अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की रैंकिंग में भारतीय टीम वनडे में छठे और टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं. गावसकर ने चैपल के कार्यकाल के दौरान युवा खिलाड़ियों की दुर्गति की भी बात कही.

भटकाव

उन्होंने कहा कि कुछ युवा खिलाड़ी, जिन्हें आईसीसी ने भी सम्मानित किया था. आज वो अपनी राह भूल गए हैं.

ग्रेग चैपल ने इस्तीफ़ा दे दिया था

गावस्कर ने चैपल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जिस खिलाड़ी को क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में एक माना जाता है, उसके अधीन भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाज़ी ने अपनी चमक खो दी.

गावस्कर ने चैपल को नेशनल क्रिकेट एकेडमी के सलाहकार पद की पेशकश के बारे में कहा, "जिसने प्रेस इंटरव्यू में यहाँ तक कह दिया कि बीसीसीआई ज़िम्बाब्वे की तरह काम करती है, माना जा रहा है कि वही बीसीसीआई उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी के सलाहकार का पद सौंपने की पेशकश कर रही है."

गावस्कर ने ऐसी ख़बरों पर चुटकी ली कि ग्रेग चैपल को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट एकेडमी का प्रमुख कोच बनाने की तैयारी चल रही है.

गावस्कर ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो यह विश्व क्रिकेट के लिए बहुत अच्छी बात होगी और देर-सबेर आयरलैंड जैसी टीम को भी ऑस्ट्रेलिया को हराने का मौक़ा मिल सकता है.

सचिन तेंदुलकरसचिन चैपल पर बरसे
सचिन ने कहा है कि कोच ग्रेग चैपल के सवाल उठाने से ठेस पहुँची है.
अख़बार'ग्रेग चैपल बोल्ड हुए'
अख़बारों का कहना है कि ग्रेग चैपल तेंदुलकर की बाउंसर पर ढेर हो गए.
तेंदुलकर'सचिन संन्यास लें'
सचिन विश्व कप में क्या चूके, उन्हें संन्यास लेने की नसीहतें मिलने लगी हैं.
ग्रेग चैपलचैपल को आया गुस्सा
भारतीय टीम की हार के बाद कोच ग्रेग चैपल सवाल पूछने पर हुए गुस्सा.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>