|
चोटिल सचिन की जगह कैफ़ की वापसी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए मोहम्मद कैफ़ को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. मोहम्मद कैफ़ की लंबे अरसे के बाद टीम में वापसी होगी. कैफ़ ने अपना अंतिम टेस्ट मैच 2006 में वेस्टइंडीज़ दौरे पर खेला था। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया जिसके कारण वो अहमदाबाद में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे. उनकी जगह टीम में लिए गए मोहम्मद कैफ़ ने घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है. सचिन पहले टेस्ट के अंतिम दिन अधिकांश समय मैदान पर नहीं उतरे. हालांकि वह दो-तीन बार मैदान पर आए और फिर वापस चले गए. आस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के फीजियो जॉन ग्लोस्टर ने सचिन को दो सप्ताह के आराम की सलाह दी थी. कप्तान अनिल कुंबले भी मांसपेशियों के खिंचाव के कारण पहले टेस्ट के आखिरी दिन अधिकांश समय मैदान से बाहर रहे. उंगली की चोट से जूझ रहे तेज़ गेंदबाज ईशांत शर्मा के बारे में कुंबले ने कहा, "वह अब ठीक लग रहे है. हम उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए टीम में ले सकते है." चेन्नई की बेजान पिच पर खेला गया पहला टेस्ट बिना किसी नतीजे पर पहुँचे ख़त्म हो गया. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत-दक्षिण अफ़्रीका मैच ड्रॉ हुआ30 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया धोनी को कप्तान बनाने में सचिन को 'रोल'21 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया सचिन को पछाड़ स्मिथ बने 'नंबर वन'15 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया सचिन बने 'मुंबई इंडियन्स' के कप्तान09 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया सचिन फिर बन गए 'नंबर वन'04 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया मुझे कुछ साबित करने की ज़रूरत नहीं : सचिन03 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||