BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 29 मार्च, 2008 को 07:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
द्रविड़ के दस हज़ार टेस्ट रन पूरे
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने चेपक पर पहला और टेस्ट करियर का 25वां शतक बनाया
भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में दस हज़ार रन पूरे कर लिए हैं. दस हज़ारी क्लब में शामिल होने वाले वह छठे बल्लेबाज़ हैं.

35 वर्षीय द्रविड़ ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ चेन्नई में खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन 80वां रन दौड़ने के साथ ही टेस्ट करियर के 10,000 रन पूरे कर लिए.

उन्होंने यह उपलब्धि 120वें टेस्ट में हासिल की. वह तीसरे स्थान पर 150 पारियाँ खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

दस हज़ारी क्लब
1.ब्रायन लारा
2.सचिन तेंदुलकर
3.एलन बॉर्डर
4.स्टीव वॉ
5.सुनील गावस्कर
6.राहुल द्रविड़

दस हज़ार के नायाब क्लब में शामिल होने पर चेपक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर दाएँ हाथ के इस बेहतरीन बल्लेबाज़ को मुबारक़बाद दी.

ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर द्रविड़ को बधाई दी. साथ ही दूसरे छोर पर बल्लेबाज़ी कर रहे बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ सौरभ गांगुली ने इस उपलब्धि पर द्रविड़ को गले लगा लिया.

25वाँ शतक

दस हज़ार का मील का पत्थर छूने के बाद भी द्रविड़ का पराक्रम जारी रहा और उन्होंने इस मैदान पर पहला सैकड़ा बनाने के साथ ही कैरियर का 25वाँ शतक पूरा किया.

1996 में अपना टेस्ट करियर शुरू करने वाले द्रविड़ टेस्ट इतिहास में दस हज़ार रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं.

सुनील गावस्कर और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पहले से ही इस क्लब में शामिल हैं.

क्लब में शामिल अन्य खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ और एलन बॉर्डर हैं.

द्रविड़ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी 10,000 से अधिक रन बना चुके हैं.

राहुल द्रविड़'अब नीलामी न हो'
राहुल द्रविड़ ने आईपीएल के लिए क्रिकेट खिलाड़ियों की नीलामी पर ऐतराज़ जताया.
'मुश्किल काम पूरा...'
राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम इंडिया की जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है.
इससे जुड़ी ख़बरें
'शानदार वापसी करेंगे राहुल द्रविड़'
30 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
'...जब टेस्ट टीम से मुझे बाहर किया गया'
28 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
'न कोई सीनियर, न कोई जूनियर'
22 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
युवा ब्रिगेड ही चाहते थे धोनी
20 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>