|
'...जब टेस्ट टीम से मुझे बाहर किया गया' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ चेन्नई टेस्ट में टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज़ तिहरा शतक लगाकर वीरेंदर सहवाग ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. वीरू के इस तिहरे शतक पर भले ही उनके आलोचक भी अब उनकी तारीफ़ करते नज़र आ रहे हों पर वीरू पिछले बरस के उन दिनों को याद कर रहे हैं जब उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वीरेंदर सहवाग कहते हैं कि उन्हें तब बहुत ठेस पहंची थी जब वर्ष 2007 की टेस्ट टीम में उन्हें शामिल नहीं किया गया था. सहवाग बताते हैं कि तब उनसे कहा गया था कि वो अपनी क्षमता को साबित करें. वो कहते हैं, "मुझे खुद को साबित करना था. मैं यह साबित करना चाहता था कि मैं एक अच्छा टेस्ट क्रिकेटर हूँ. इस पूरे घटनाक्रम ने मुझे और ज़्यादा प्रेरणा दी." सहवाग शुक्रवार को शानदार दो तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. सहवाग ने अपना तिहरा शतक पूरा करने में सिर्फ़ 278 गेंद लिए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने वर्ष 2003 में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ पर्थ में 362 गेंद पर अपना तिहरा शतक पूरा किया था. वो कहते हैं, "मैं अभी कोई रिकॉर्ड बनाने की बात नहीं सोच रहा. बस रात को आराम से सोना चाहता हूँ. अगर कल दोपहर तक खेल पाया तो रिकॉर्ड बन सकता है." शानदार प्रदर्शन
तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने एक विकेट पर 468 रन बना लिए हैं. वीरेंदर सहवाग 309 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि राहुल द्रविड़ 65 रन बनाकर नाबाद हैं. सहवाग ने अभी तक 291 गेंदों का सामना किया है और 41 चौके लगाए हैं. अभी तक उन्होंने अपनी पारी में पाँच छक्के भी लगाए हैं. वीरेंदर सहवाग का टेस्ट क्रिकेट में यह दूसरा तिहरा शतक है. इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन और ब्रायन लारा के नाम है. दक्षिण अफ़्रीका ने अपनी पहली पारी में 540 रन बनाए हैं. इस समय पिच पर सहवाग का साथ निभा रहे हैं पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़. |
इससे जुड़ी ख़बरें सबसे तेज़ तिहरा शतक सहवाग के नाम28 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया 'सुनील गावस्कर से ख़फ़ा आईसीसी'25 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया कुंबले को मिलेगी गोल्डन बॉल24 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया 'भारत की अहमियत को पचा नहीं पा रहे'23 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया 'न कोई सीनियर, न कोई जूनियर'22 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया दक्षिण अफ़्रीका की टीम चेन्नई पहुँची22 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया मार्कस ट्रेस्कोथिक ने संन्यास लिया23 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया डालमिया पर हेराफेरी का आरोप24 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||