|
'अपनों' से परेशान दक्षिण अफ़्रीका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका और भारत के बीच तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ बुधवार से शुरू हो रही है. लेकिन दक्षिण अफ़्रीकी कैंप में थोड़ी परेशानी है. ये परेशानी उन्हें भारतीय खिलाड़ियों से नहीं बल्कि अपनों से है. अपने यानी दक्षिण अफ़्रीका के दो ऐसे धुरंधर जो इस समय भारतीय कैंप की शोभा बढ़ा रहे हैं. चलिए ज़्यादा पहेली नहीं बुझाते हैं और सीधे-सीधे आपको बताते हैं कि ये दो धुरंधर कौन हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ़्रीकी टीम प्रबंधन की नींद उड़ा रखी है. ये हैं भारतीय टीम के नए कोच गैरी कर्स्टन और ट्रेनर पैडी अप्टन. दोनों दक्षिण अफ़्रीकी अब भारतीय टीम से जुड़ गए हैं. गैरी कर्स्टन तो 20 टेस्ट मैचों में मौजूदा कप्तान ग्रैम स्मिथ के साथ पारी की शुरुआत कर चुके हैं. हालाँकि 2004 में ही कर्स्टन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. जबकि पैडी अप्टन भी लंबे समय तक दक्षिण अफ़्रीका टीम के ट्रेनर रह चुके हैं और वे खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति मज़बूत करने में भी माहिर हैं. परेशानी ठीक दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सिरीज़ में ये दोनों धुरंधर भारतीय टीम के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं और यही बात दक्षिण अफ़्रीकी टीम प्रबंधन को अखर रही है.
इससे घबराए दक्षिण अफ़्रीकी कोच मिकी आर्थर ने तो पैडी अप्टन को फ़ोन किया और उनसे अनुरोध किया कि वे भारतीय टीम के सामने कोई गोपनीय जानकारी लीक ना करें. आर्थर ने कहा, "जब हम बांग्लादेश में थे, तो मैंने पैडी अप्टन को फ़ोन किया. वर्षों तक पैडी का खिलाड़ियों के साथ क़रीबी रिश्ता रहा है. वे खिलाड़ियों की कई गोपनीय बातें जानते हैं और उन्हें अपने रिश्ते का सम्मान करते हुए ये बातें नहीं ज़ाहिर करनी चाहिए. ये वैसा ही रिश्ता था जैसा एक डॉक्टर और रोगी का रहता है." आर्थर के मुताबिक़ पैडी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वे ऐसी कोई बात नहीं ज़ाहिर करेंगे जो गोपनीय हैं. पैडी भारतीय टीम के साथ जुड़ने से पहले केप टाउन स्थित गैरी कर्स्टन की क्रिकेट एकेडमी से जुड़े हुए थे.
उन्होंने कहा, "मिकी आर्थर को घबराने की आवश्यकता नहीं. मैं खिलाड़ियों की निजी जानकारी लीक नहीं करूँगा. मेरी पेशेवर विश्वसनीयता पर संदेह नहीं करना चाहिए. मेरी ज़िम्मेदारी अब भारतीय टीम के साथ है. मैं भारतीय क्रिकेट को अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूँगा." हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब पैडी अप्टन से पूछा गया कि क्या वे दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ियों की मानसिक कमज़ोरी का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे, तो पैडी ने तपाक से कहा था--मैंने पहले ही उन्हें मानसिक रूप से मज़बूत बना दिया है. भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ का पहला मैच बुधवार से चेन्नई में शुरू हो रहा है. दूसरा टेस्ट तीन अप्रैल से अहमदाबाद में और तीसरा टेस्ट 11 अप्रैल से कानपुर में खेला जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें कुंबले को मिलेगी गोल्डन बॉल24 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया डालमिया पर हेराफेरी का आरोप24 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया मार्कस ट्रेस्कोथिक ने संन्यास लिया23 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया 'भारत की अहमियत को पचा नहीं पा रहे'23 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया 'क्रिकेटरों की नीलामी नहीं होनी चाहिए'23 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया 'न कोई सीनियर, न कोई जूनियर'22 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया दक्षिण अफ़्रीका की टीम चेन्नई पहुँची22 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से22 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||