BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 24 मार्च, 2008 को 14:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डालमिया पर हेराफेरी का आरोप
जगमोहन डालमिया
जगमोहन डालमिया बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके हैं
मुंबई पुलिस ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया पर अपने कार्यकाल के दौरान क़रीब तीन करोड़ रूपए की हेराफेरी का आरोप लगाया है.

मुबंई के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (अपराध) राकेश मारिया ने समाचार एजेंसियों को बताया कि पुलिस की अपराध शाखा बुधवार को एक स्थानीय अदालत में डालमिया, गौतम दत्ता और केएम चौधरी के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाख़िल करेगी.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक तीनों आरोपियों पर धोखाधड़ी, विश्वास तोड़ने और अपराधिक षडयंत्र में शामिल होने का आरोप दायर किया जाएगा.

समाचार एजेंसियों के मुताबिक मुबंई की आर्थिक अपराध शाखा ने पाया है कि बीसीसीआई के जो फ़ंड क़ानूनी कार्रवाइयों की शुल्क के रूप में रखे गए थे उसे डालमिया ने अपने व्यक्तिगत खर्चों के भुगतान के रूप में इस्तेमाल किया था.

बीसीसीआई ने डालमिया पर ये आरोप मार्च 2006 में लगाया था जब केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने बीसीसीआई की गवर्निंग बॉडी का अध्यक्ष पद संभाला था.

डामलिया ने कहा है कि ये आरोप उनके 'प्रतिद्वंद्वियों के गेम प्लान'
का हिस्सा है.

उन्होंने कोलकाता में कहा, जब भी क्रिकेट से जुड़ी राजनीतिक गतिवधियाँ होती हैं तो ये लोग कुछ करते ही हैं- मुझसे हिसाब चुकता करने के लिए.

बातचीत के समय डालमिया बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की विशेष बैठक में हिस्से लेने आए थे.

उधर शरद पवार ने समाचार एजेंसियों से बात करते हुए कहा है कि यह कार्रवाई किसी बदले की भावना से नहीं की गई हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
कोर्ट-कचहरी के चक्कर में क्रिकेट
16 अक्तूबर, 2004 | खेल की दुनिया
रणबीर सिंह बने बीसीसीआई अध्यक्ष
29 सितंबर, 2004 | खेल की दुनिया
पवार बीसीसीआई के नए अध्यक्ष
29 नवंबर, 2005 | खेल की दुनिया
डालमिया को अपने घर में ही चुनौती
21 जून, 2006 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>