|
सबसे तेज़ तिहरा शतक सहवाग के नाम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ चेन्नई टेस्ट में वीरेंदर सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज़ तिहरा शतक लगाया है. साथ ही वे दो तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. सहवाग ने अपना तिहरा शतक पूरा करने में सिर्फ़ 278 गेंद लिए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने वर्ष 2003 में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ पर्थ में 362 गेंद पर अपना तिहरा शतक पूरा किया था. वैसे माना जाता है कि इंग्लैंड के वॉली हैमंड ने 1932-33 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ ऑकलैंड में तिहरा शतक इससे भी कम गेंदों पर पूरा किया था. अंदाज़ा लगाया जाता है कि उन्होंने सिर्फ़ 355 गेंदों पर तिहरा शतक लगाया था लेकिन इसकी कोई पुख़्ता जानकारी नहीं है. वैसे गैरी सोबर्स के नाबाद 365 रन और हनीफ़ मोहम्मद के 337 रन के बारे में ये जानकारी नहीं है कि उन्होंने कितनी गेंदों का सामना किया. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने एक विकेट पर 468 रन बना लिए हैं. वीरेंदर सहवाग 309 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि राहुल द्रविड़ 65 रन बनाकर नाबाद हैं. सहवाग ने अभी तक 291 गेंदों का सामना किया है और 41 चौके लगाए हैं. अभी तक उन्होंने अपनी पारी में पाँच छक्के भी लगाए हैं. वीरेंदर सहवाग का टेस्ट क्रिकेट में यह दूसरा तिहरा शतक है. इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन और ब्रायन लारा के नाम है. दक्षिण अफ़्रीका ने अपनी पहली पारी में 540 रन बनाए हैं. इस समय पिच पर सहवाग का साथ निभा रहे हैं पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़. तीसरे दिन के खेल में भारत का एकमात्र विकेट वसीम जाफ़र के रूप में गिरा. जाफ़र ने 73 रन बनाए और पॉल हैरिस की गेंद पर कैलिस के हाथों कैच आउट हुए. लेकिन तीसरे दिन का खेल वीरेंदर सहवाग के नाम रहा. जिन्होंने अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी से दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ों के छक्के छुड़ा दिए. उनकी आक्रामक शैली का आलम ये था कि उन्होंने किसी भी गेंदबाज़ को नहीं बख़्शा. रनों की बरसात चौकों की तो उन्होंने बरसात कर दी. उन्होंने दोहरा शतक केवल 195 गेंदों पर 32 चौके और 2 छक्के लगा कर पूरे किए.
वैसे दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने गुरुवार को ही स्पष्ट कर दिया था कि वे अपनी शैली को छोड़ेंगे नहीं यानी उनका आक्रामक खेल जारी रहेगा. तीसरे दिन के खेल में सहवाग ने अपना वही खेल दिखाया, जिसके लिए वे जाने जाते हैं. सहवाग के टेस्ट करियर का ये तीसरा दोहरा शतक है. सहवाग अपने टेस्ट करियर में तिहरा शतक भी लगा चुके हैं. ऐसा करने वाले वे भारत के पहले खिलाड़ी बने थे. सलामी बल्लेबाज़ के रूप में वसीम जाफ़र ने सहवाग का अच्छा साथ निभाया. लेकिन वे शतक लगाने से चूक गए और लंच के बाद 73 रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होने के बाद राहुल द्रविड़ पिच पर पहुँचे. उन्होंने शुरुआत को धीमी की लेकिन बाद में उन्होंने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. पहली पारी में दक्षिण अफ़्रीका ने 540 रन बनाए हैं. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से हाशिम अमला ने सर्वाधिक 159 रन बनाए थे. नील मैकेन्ज़ी ने 94 रनों की पारी खेली थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'सुनील गावस्कर से ख़फ़ा आईसीसी'25 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया कुंबले को मिलेगी गोल्डन बॉल24 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया 'भारत की अहमियत को पचा नहीं पा रहे'23 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया 'क्रिकेटरों की नीलामी नहीं होनी चाहिए'23 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया 'न कोई सीनियर, न कोई जूनियर'22 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया दक्षिण अफ़्रीका की टीम चेन्नई पहुँची22 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया मार्कस ट्रेस्कोथिक ने संन्यास लिया23 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया डालमिया पर हेराफेरी का आरोप24 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||