BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 02 अप्रैल, 2008 को 04:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कुंबले और इशांत शर्मा का फ़िटनेस टेस्ट
भारतीय खिलाड़ी
भारतीय टीम फ़िटनेस की समस्या से जूझ रही है
भारतीय कप्तान अनिल कुंबले और युवा तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा के दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए फ़िटनेस का बुधवार को आकलन किया जाएगा.

इसके बाद ही ये सुनिश्चित हो पाएगा कि ये दोनों खिलाड़ी अहमदाबाद में होनेवाले दूसरे टेस्ट में खेल पाएँगे.

चेन्नई टेस्ट मैच के दौरान कुंबले की जांघ की मांसपेशी में हल्का खिंचाव आ गया था.

दूसरी ओर इशांत शर्मा अपनी उंगली की चोट से उबर रहे हैं.

हालांकि कुबंले और इशांत शर्मा दोनों ने अहमदाबाद में अभ्यास के दौरान काफ़ी देर तक गेंदबाज़ी की.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मांसपेशी में खिचाव के कारण पहले ही उपलब्ध नहीं हैं.

ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन कुंबले और इशांत के फ़िटनेस को लेकर खासा चिंतित है.

अपने टखने की चोट से उबर रहे स्पिनर मुरली कार्तिक सहित केवल सात भारतीय खिलाड़ी ही मंगलवार को अभ्यास के लिए आए.

युवराज और कैफ़ दोनों ने मंगलवार को काफ़ी देर तक बल्लेबाज़ी की.

मोहम्मद कैफ़ को सचिन तेंदुलकर के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है.

अभ्यास के बाद पत्रकारों से बातचीत में कुंबले ने कहा कि अब वो बेहतर महसूस कर रहे हैं.

सहवागसचिन से आगे सहवाग
वीरेंदर सहवाग आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 12 वें स्थान पर पहुँच गए हैं.
राहुल द्रविड़द्रविड़ के दस हज़ार
राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में दस हज़ार रन पूरे करने वाले छठे बल्लेबाज़ हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
अक्षय का टशन दिल्ली के साथ
31 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
चोटिल सचिन की जगह कैफ़ की वापसी
30 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
घायल ईशांत शर्मा टेस्ट टीम से बाहर
17 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
भारत-दक्षिण अफ़्रीका मैच ड्रॉ हुआ
30 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
'...जब टेस्ट टीम से मुझे बाहर किया गया'
28 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>