|
कुंबले और इशांत शर्मा का फ़िटनेस टेस्ट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच शुक्रवार से तीसरा और अंतिम टेस्ट कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुरू हो रहा है. भारतीय टीम के सामने फ़िटनेस अब भी एक गंभीर समस्या है. भारत ने अपनी 16 सदस्यीय टीम में चार स्पिनरों को शामिल किया है लेकिन अनिल कुंबले की फ़िटनेस पर अब भी सवालिया निशान है. कुंबले का गुरुवार को फ़िटनेस टेस्ट होगा. उनके अलावा तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा का भी फ़िटनेस टेस्ट से गुज़रना होगा. इसके बाद ही दोनों की उपलब्धता का पता चल पाएगा. अगर कुंबले इसमें नाकाम रहे तो भारत को हरभजन सिंह, पीयूष चावला और रोमेश पवार पर निर्भर रहना होगा. इधर दोनों टीमें कानपुर पहुँच गईं हैं और बुधवार को दोनों टीमों ने जमकर अभ्यास किया. अहम टेस्ट सीरिज़ बराबर करने के लिए भारत को दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ ये टेस्ट अवश्य जीतना होगा. यही वजह है कि दोनों टीमें कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच पर काफ़ी ध्यान दे रही हैं. दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ियों का मानना है कि पिच जल्द ही टूटने लगेगी और इस पर से घास हटा दी गई है. माना जा रहा है कि अहमदाबाद में भारत को तीन दिन में मिली हरारी हार के बाद पिच को लेकर ज़रूर काफ़ी विचार-विमर्श किया जा रहा होगा. समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में क्यूरेटर शिव कुमार ने कहा, '' हमें कोई निर्देश नहीं मिले हैं. हमने घास पर भारी रोलर का इस्तेमाल किया है. यहाँ पहली पारी में बल्लेबाज़ी में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए, बाद में गेंदबाज़ों को इससे कुछ सहायता मिलेगी.'' वैसे अगर पिच स्पिनरों को मदद करेगी तो टॉस अहम भूमिका निभाएगा क्योंकि कोई भी टीम उस समय बल्लेबाज़ी नहीं करना चाहेगी जब परिस्थितियां कठिन होगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें अहमदाबाद में भारत की शर्मनाक हार05 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया लॉरगेट आईसीसी के सीईओ नियुक्त04 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया कुंबले और इशांत शर्मा का फ़िटनेस टेस्ट02 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया विज़्डन की सूची में ज़हीर का नाम09 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया 'ओलंपिक मशाल थामेंगे सचिन तेंदुलकर'07 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया मुनाफ़ अंदर और आरपी बाहर06 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे सचिन05 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया आईपीएल के साइड इफ़ेक्ट04 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||