BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 09 अप्रैल, 2008 को 13:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विज़्डन की सूची में ज़हीर का नाम
ज़हीर खान
ज़हीर खान ने पिछले साल इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरिज़ में अच्छा प्रदर्शन किया था
इस साल घोषित किए गए 'विज़्डन क्रिकेटर ऑफ़ द इयर' पुरस्कारों में भारत के ज़हीर खान का नाम भी शामिल किया गया है.

विज़्डन सम्मान को क्रिकेट के इतिहास में सबसे पुराना सम्मान माना जाता है.

इस बार सम्मानित हुए क्रिकेटरों में ज़हीर खान के अलावा वेस्ट इंडीज़ के शिवनारायण चंद्रपॉल और ऑटिस गिब्सन, इंग्लैंड के इयन बेल और रयान साइडबॉटम शामिल हैं.

पिछले साल इंग्लिश क्रिकेट सिज़न में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इन्हें चुना गया है.

इंग्लैंड में भारत की टेस्ट सीरिज़ जीत में ज़हीर खान ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने कुल 20 विकेट लिए थे.

पिछले वर्ष भारत ने 21 साल बाद टेस्ट सिरीज़ में इंग्लैंड को इंग्लैंड की धरती पर हराने में सफलता हासिल की थी. इस सीरिज़ के लिए ज़हीर ख़ान और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को मैन ऑफ़ द सिरीज़ चुना गया था.

क्रिकेट की बाइबिल कही जाने वाली पत्रिका विज़्डन दुनिया भर में जानी जाती है.

विज़्डन सूची में आख़िरी बार 2002 में किसी भारतीय को शामिल किया गया था. 2002 में वीवीएस लक्ष्मण को ये सम्मान मिला था.

उधर दक्षिण अफ़्रीका के बल्लेबाज़ याक कालिस को वर्ष '2007 का क्रिकेट खिलाड़ी' घोषित किया गया. उन्होंने इस दौरान सबसे ज़्यादा टेस्ट रन जोड़े हैं.

32 वर्षीय कालिस ने 86.42 की औसत से 1210 रन बनाए और 20 विकेट भी लिए.

पिछले वर्ष ये सम्मान श्रीलंका के मुरलीधरन को मिला था. पूर्व में इस सूची में रिकी पोंटिंग, शेन वॉर्न और एंड्रयू फ़्लिटॉफ़ जैसे खिलाड़ियों का नाम रहा है.

पुरस्कार विजेताओं का चयन विज़्डन पत्रिका के पत्रकार और संपादक करत हैं. ये पत्रिका 1864 से छपती आ रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
चोटिल ज़हीर ख़ान वापस लौटेंगे
02 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
इक्कीस साल बाद भारत ने सिरीज़ जीती
13 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
ज़हीर ख़ान की रैंकिंग में छलांग
01 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>