BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 07 अप्रैल, 2008 को 15:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बाईस मैच में ही बीस साबित हुए स्टेन
डेल स्टेन
डेल स्टेन ने अभी तक सिर्फ़ 22 टेस्ट खेले हैं
दक्षिण अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट रैकिंग में नंबर वन गेंदबाज़ बन गए हैं.

डेल स्टेन के बेहतरीन प्रदर्शन का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शीर्ष स्थान पर पहुँचने में उन्हें सिर्फ़ 22 टेस्ट मैच लगे.

बल्लेबाज़ों की टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी ने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है. जबकि टेस्ट टीमों की रैंकिंग में भारत को दूसरे स्थान पर बने रहने के लिए दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीसरा टेस्ट जीतना होगा.

भारत के खिलाफ़ टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ़्रीका के डेल स्टेन श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के साथ गेंदबाज़ों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुँच गए हैं.

24 वर्षीय डेल स्टेन ने वर्ष 2004 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. अभी तक वे 22 टेस्ट की 41 पारियों में 117 विकेट ले चुके हैं. भारत के ख़िलाफ़ अहमदाबाद टेस्ट में भी डेल स्टेन ने आठ विकेट लिए.

इस समय डेल स्टेन और मुथैया मुरलीधरन 897 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं. लेकिन भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच अभी खेला जाना है. उम्मीद है कि इस टेस्ट मैच में अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए स्टेन मुरलीधरन को भी पीछे छोड़ देंगे.

रैंकिंग

डेल स्टेन ने सिर्फ़ 22 टेस्ट मैचों में ही यह स्थान हासिल कर लिया है. शॉन पोलक को शीर्ष स्थान हासिल करने में 33 मैच लगे थे जबकि एलेन डोनल्ड ने 41 टेस्ट मैच बाद ये सम्मान हासिल किया था.

बल्लेबाज़ों में श्रीलंका के कुमार संगकारा के लिए अच्छी ख़बर नहीं है. उनका नंबर वन स्थान छिन गया है. वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.

उनका स्थान लिया है ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी ने. इस समय वही दुनिया के अकेले बल्लेबाज़ है जिनका रेटिंग प्वाइंट 900 से भी ज़्यादा है.

मई में ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ खेलेगी और उम्मीद है कि हसी के अंकों में और बढ़ोत्तरी होगी. ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और दक्षिण अफ़्रीका के ज़ाक कैलिस संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं.

भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह के लिए भी अच्छी ख़बर है. वे टेस्ट रैंकिंग में 20वें स्थान पर पहुँच गए हैं. भारत के ही इरफ़ान पठान के लिए और अच्छी ख़बर है. वे ऑल राउंडर की रैंकिंग में पाँचवें नंबर पर आ गए हैं.

दूसरी ओर भारतीय टीम को टेस्ट रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान क़ायम रखने के लिए तीसरा टेस्ट जीतना ज़रूरी है. अगर मैच ड्रॉ हुआ या टीम हार गई तो रैंकिंग में वह चौथे स्थान पर पहुँच जाएगी.

सचिन तेंदुलकरएक अधूरी ख़्वाहिश
सचिन तेंदुलकर के करियर में एक अधूरा सपना है जिसे वे पूरा करना चाहते हैं.
शोएब अख़्तरशोएब पर लगी पाबंदी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शोएब अख़्तर पर पाँच साल का प्रतिबंध लगाया है.
सहवागसचिन से आगे सहवाग
वीरेंदर सहवाग आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 12 वें स्थान पर पहुँच गए हैं.
अक्षय कुमार और वीरेंदर सहवागअक्षय दिल्ली के साथ
फ़िल्म स्टार अक्षय कुमार आईपीएल में दिल्ली की टीम के साथ होंगे.
राहुल द्रविड़द्रविड़ के दस हज़ार
राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में दस हज़ार रन पूरे करने वाले छठे बल्लेबाज़ हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
'सपना, जो अब तक न हुआ अपना'
06 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
मुनाफ़ अंदर और आरपी बाहर
06 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे सचिन
05 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
अहमदाबाद में भारत की शर्मनाक हार
05 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
प्रतिबंध के ख़िलाफ़ शोएब की अपील
04 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
आईपीएल के साइड इफ़ेक्ट
04 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
लॉरगेट आईसीसी के सीईओ नियुक्त
04 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
शोएब को आईपीएल की लाल झंडी
03 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>