BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 06 अप्रैल, 2008 को 09:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुनाफ़ अंदर और आरपी बाहर
मुनाफ़ पटेल(फ़ाइल चित्र)
मुनाफ़ पहले टेस्ट टीम में शामिल नहीं थे
गेंदबाज़ मुनाफ़ पटेल और ईशांत शर्मा को को कानपुर में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है

11 अप्रैल को होने वाले इस मैच में रमेश पोवार को भी टीम में शामिल किया गया है. वो अनिल कुंबले के फ़िट न होने पर फ़िरकी की कमान संभाल सकते हैं.

मुनाफ़ की वापसी तेज़ गेंदबाज़ आरपी सिंह की जगह पर हुई है.

वहीं चोट की समस्या से जूझ रहे कप्तान अनिल कुंबले और ईशांत शर्मा को एक बार फ़िटनेस टेस्ट देना होगा.

ये टेस्ट मैच के एक दिन पहले यानी 10 अप्रैल को लिया जाएगा तभी टीम के संभावित 14 खिलाड़ियों की घोषणा होगी.

कुंबले की जगह पर संभावित खिलाड़ी के रूप में टीम में रमेश पोवार को लिया गया है.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पहले ही चोट की वजह से टीम से बाहर हैं.

टीम ने पिछले टेस्ट मैच मे बेहद ख़राब प्रदर्शन किया था. ऐसे में ये फ़ेरबदल कितना कामयाब होगा ये तो मैच शुरू होने के बाद ही पता चलेगा.

उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पहले तो पूरी टीम टॉस जीतकर पहली पारी में 76 रनों पर आउट हो गई.

और बाद में दूसरी पारी में भी ख़ास नहीं कर पाई. नतीजा ये हुआ कि भारत अहमदाबाद में मैच 90 रनों और एक पारी से हार गया.

संभावित 16

फ़िलहाल टीम के संभावित 16 खिलाड़ी इस तरह से है.

अनिल कुंबले(कप्तान), वीरेंदर सहवाग, वसीम जफ़र, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, सौरभ गांगुली, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, महेद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, एस श्रीसंत, इरफ़ान पठान, ईशांत शर्मा, मुनफ़ पटेल, रमेश पोवार और पीयूष चावला.

इससे जुड़ी ख़बरें
अहमदाबाद में भारत की शर्मनाक हार
05 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे सचिन
05 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
प्रतिबंध के ख़िलाफ़ शोएब की अपील
04 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
मुनाफ़ पटेल को टीम में जगह मिली
31 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
संघर्ष से क्या घबराना: श्रीसंत
15 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया
खेलने से ही आता है अनुभव: मुनाफ़
04 जून, 2006 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>