|
घायल मुनाफ़ तीसरे वनडे में नहीं खेलेंगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के तेज़ गेंदबाज़ मुनाफ़ पटेल रविवार को दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ होने वाले तीसरे एक दिवसीय मैच में नहीं खेलेंगे. अभ्यास के दौरान मुनाफ़ की ऐड़ी में चोट लग गई है. इस कारण अब वे केप टाउन में होने वाले मैच में नहीं खेल पाएँगे. कप्तान राहुल द्रविड़ का कहना है कि मुनाफ़ पटेल इतने फ़िट नहीं कि वे रविवार को होने वाले मैच में खेल पाएँ. पाँच एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ में दक्षिण अफ़्रीका की टीम 1-0 से आगे है. दूसरे वनडे में उसने भारत को 157 रनों से हराया था. जबकि पहला वनडे मैच बारिश के कारण धुल गया था. पठान को मौक़ा? मुनाफ़ पटेल ने दूसरे वनडे मैच में दो विकेट लिए थे. लेकिन उस मैच में भी उन्होंने अच्छी गति से गेंदबाज़ी नहीं की थी.
उम्मीद है कि केप टाउन में होने वाले तीसरे एक दिवसीय मैच में मुनाफ़ पटेल की जगह इरफ़ान पठान को मौक़ा दिया जाएगा. इरफ़ान पठान को ख़राब फ़ॉर्म के कारण दूसरे वनडे में मौक़ा नहीं मिला था. दूसरे वनडे में अनिल कुंबले को भी टीम में जगह नहीं मिली थी, जिसकी काफ़ी आलोचना भी हुई थी. मुनाफ़ पटेल के अलावा उंगली में चोट के कारण वीरेंदर सहवाग भी दूसरा वनडे नहीं खेल पाए थे. अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तीसरे वनडे में सहवाग खेलेंगे या नहीं. लेकिन टीम प्रबंधन ने उम्मीद जताई है कि सहवाग तीसरा मैच खेल पाएँगे. चोट के कारण ही युवराज सिंह दक्षिण अफ़्रीका के दौरे पर नहीं आए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बारिश के कारण पहला वनडे मैच रद्द19 नवंबर, 2006 | खेल भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका रवाना13 नवंबर, 2006 | खेल कहाँ होगा 2011 विश्व कप का फ़ाइनल?12 नवंबर, 2006 | खेल रिकी पोंटिंग ने पवार से माफ़ी मांगी10 नवंबर, 2006 | खेल दक्षिण अफ़्रीका के लिए अगरकर फ़िट10 नवंबर, 2006 | खेल युवराज का विश्व कप में खेलना मुश्किल08 नवंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||