|
तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे सचिन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीसरे और आख़िरी टेस्ट में भी नहीं खेल पाएँगे. चेन्नई में हुए पहले टेस्ट के दौरान सचिन की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. इस कारण वे दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे. अब सचिन तेंदुलकर 11 अप्रैल से कानपुर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाएँगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है. बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह की ओर से जारी बयान में कहा गया है- सचिन तेंदुलकर की चोट में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. लेकिन अभी सुधार इतना नहीं है कि वे तीसरे टेस्ट मैच में खेल पाएँ. बयान बयान में कहा गया है कि सचिन तेंदुलकर को पूरी तरह आराम देने का फ़ैसला किया गया है ताकि उन्हें इस चोट से उबरने का मौक़ा मिल सके. दूसरे टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर की जगह मोहम्मद कैफ़ को टीम में शामिल किया गया था. सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा से सिर्फ़ 172 रन दूर हैं. लेकिन अब ये उपलब्धि हासिल करने के लिए उन्हें जुलाई तक इंतज़ार करना होगा. जुलाई में भारत को श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ खेलना है. 34 वर्षीय सचिन तेंदुलकर ने 147 टेस्ट मैच में 11,782 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम है. उन्होंने टेस्ट मैचों में 39 शतक लगाए हैं. वनडे मैचों में सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज़्यादा रन और शतक का रिकॉर्ड है. सचिन तेंदुलकर ने 417 वनडे मैचों में 16,361 रन बनाए हैं जिसमें 42 शतक भी शामिल है. | इससे जुड़ी ख़बरें सचिन और द्रविड़ से आगे सहवाग01 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया चोटिल सचिन की जगह कैफ़ की वापसी30 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया धोनी को कप्तान बनाने में सचिन को 'रोल'21 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया सचिन को पछाड़ स्मिथ बने 'नंबर वन'15 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया सचिन बने 'मुंबई इंडियन्स' के कप्तान09 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया मुझे कुछ साबित करने की ज़रूरत नहीं : सचिन03 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया वो ख़ामोश रहते हैं, जिनके हुनर बोलते हैं02 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया 'फ़ॉर्म पर कुछ दिमाग़ों में ज़्यादा ही खलबली' 26 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||