BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 05 अप्रैल, 2008 को 09:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे सचिन
सचिन तेंदुलकर
सचिन पहले टेस्ट में अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीसरे और आख़िरी टेस्ट में भी नहीं खेल पाएँगे. चेन्नई में हुए पहले टेस्ट के दौरान सचिन की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था.

इस कारण वे दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे. अब सचिन तेंदुलकर 11 अप्रैल से कानपुर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाएँगे.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है.

बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह की ओर से जारी बयान में कहा गया है- सचिन तेंदुलकर की चोट में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. लेकिन अभी सुधार इतना नहीं है कि वे तीसरे टेस्ट मैच में खेल पाएँ.

बयान

बयान में कहा गया है कि सचिन तेंदुलकर को पूरी तरह आराम देने का फ़ैसला किया गया है ताकि उन्हें इस चोट से उबरने का मौक़ा मिल सके. दूसरे टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर की जगह मोहम्मद कैफ़ को टीम में शामिल किया गया था.

 सचिन तेंदुलकर की चोट में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. लेकिन अभी सुधार इतना नहीं है कि वे तीसरे टेस्ट मैच में खेल पाएँ
निरंजन शाह

सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा से सिर्फ़ 172 रन दूर हैं. लेकिन अब ये उपलब्धि हासिल करने के लिए उन्हें जुलाई तक इंतज़ार करना होगा.

जुलाई में भारत को श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ खेलना है. 34 वर्षीय सचिन तेंदुलकर ने 147 टेस्ट मैच में 11,782 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम है.

उन्होंने टेस्ट मैचों में 39 शतक लगाए हैं. वनडे मैचों में सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज़्यादा रन और शतक का रिकॉर्ड है.

सचिन तेंदुलकर ने 417 वनडे मैचों में 16,361 रन बनाए हैं जिसमें 42 शतक भी शामिल है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सचिन और द्रविड़ से आगे सहवाग
01 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
चोटिल सचिन की जगह कैफ़ की वापसी
30 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
सचिन को पछाड़ स्मिथ बने 'नंबर वन'
15 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
सचिन बने 'मुंबई इंडियन्स' के कप्तान
09 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>