|
अहमदाबाद में भारत की शर्मनाक हार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन ही दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को एक पारी और 90 रनों से हरा दिया है. अब तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में भारतीय टीम 1-0 से पिछड़ गई है. पहली पारी में सिर्फ़ 76 रन बनाने वाली भारतीय टीम दूसरी पारी में 328 रन बनाकर आउट हो गई. दक्षिण अफ़्रीका ने पहली पारी में सात विकेट पर 494 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित की थी. इस तरह उसे पहली पारी के आधार पर 418 रन की बढ़त हासिल हुई थी. लेकिन भारतीय टीम 328 रन बनाकर ही आउट हो गई. भारत की दूसरी पारी में सौरभ गांगुली ने सर्वाधिक 87 रन बनाए जबकि वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी 52 रनों का योगदान दिया. इरफ़ान पठान 43 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि वीवीएस लक्ष्मण ने 35 रनों की पारी खेली. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से डेल स्टेन और मखाया एंटिनी ने तीन-तीन विकेट लिए. जबकि मॉर्केल ने दो विकेट चटकाए. कैलिस और पॉल हैरिस के खाते में एक-एक विकेट आए. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से दोहरा शतक लगाने वाले एबी डी वेलियर्स को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. मैच अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन ही दक्षिण अफ़्रीका ने इतनी बड़ी जीत हासिल की है. इस टेस्ट में भारत की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही.
भारतीय टीम इस ख़राब शुरुआत से उबर ही नहीं पाई और बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी टीम ने काफ़ी ख़राब प्रदर्शन किया. पहले दिन 20 ओवर में ही भारतीय पारी सिर्फ़ 76 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद दक्षिण अफ़्रीका ने उसी पिच पर 494 रनों का विशाल स्कोर भी खड़ा कर लिया. पहली पारी में दक्षिण अफ़्रीका के डेल स्टेन ने अपनी गेंदबाज़ी से भारतीय बल्लेबाज़ों को घुटने टेकने पर मज़बूर कर दिया. डेल स्टेन ने पाँच विकेट चटकाए तो उनके साथी मखाया एंटिनी को तीन विकेट मिले. मॉर्केल ने दो विकेट लिए. भारत की ओर से सबसे ज़्यादा रन इरफ़ान पठान ने बनाए. वे 21 रन पर नाबाद रहे. चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक बनाने वाले वीरेंदर सहवाग छह रन ही बना पाए. तो राहुल द्रविड़ सिर्फ़ तीन रन पर ही पवेलियन लौट गए. बल्लेबाज़ी में हाथ भारत को सिर्फ़ 76 रन पर समेटने के बाद दक्षिण अफ़्रीका ने बल्लेबाज़ी में भी अपने हाथ दिखाए. एबी डी वेलियर्स ने दोहरा शतक लगाया और 217 रन बनाकर नाबाद रहे.
दूसरी ओर कैलिस ने भी शतक जड़ा. उनके 132 रन भी टीम के काम आए और दक्षिण अफ़्रीका ने अपनी पहली पारी 494 रन पर घोषित की. उस समय उनके सात विकेट ही गिरे थे. दूसरी पारी में भारत को पहले तो 418 रनों की बढ़त को पाटना था और फिर दक्षिण अफ़्रीका के सामने लक्ष्य रखने की चुनौती थी. लेकिन भारतीय टीम इसमें नाकाम रही. दूसरी पारी में भी टीम की शुरुआत ख़राब रही. वीरेंदर सहवाग 17, वसीम जाफ़र 19 और राहुल द्रविड़ 17 रन पर आउट हो गए.
लेकिन सौरभ गांगुली ने अच्छी पारी खेली. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की लेकिन बढ़त इतनी ज़्यादा थी कि टीम दबाव नहीं झेल पाई. गांगुली के 87 और धोनी के 52 रन पर आउट होते ही एक बार फिर भारतीय पारी लड़खड़ाई. पहली पारी में नाबाद रहने वाले इरफ़ान पठान इस बार भी अपने साथी खिलाड़ियों को पवेलियन जाते देखते रहे. वे 43 रन बनाकर नाबाद रहे. भारतीय टीम 328 रन बनाकर आउट हुए और दक्षिण अफ़्रीका को मिली एक पारी और 90 रनों से जी. |
इससे जुड़ी ख़बरें अक्षय का टशन दिल्ली के साथ31 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया '...जब टेस्ट टीम से मुझे बाहर किया गया'28 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया दक्षिण अफ़्रीका की टीम चेन्नई पहुँची22 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया 'न कोई सीनियर, न कोई जूनियर'22 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया सचिन और द्रविड़ से आगे सहवाग01 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया कुंबले और इशांत शर्मा का फ़िटनेस टेस्ट02 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||