|
भारत-दक्षिण अफ़्रीका के बीच दूसरा टेस्ट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच दूसरा टेस्ट अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत फ़िटनेस की समस्या से जूझ रहा है. इशांत शर्मा और सचिन तेंदुलकर फ़िट नहीं है और सचिन इस टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं. टीम में सचिन के स्थान पर इरफ़ान पठान को जगह दी गई है. उल्लेखनीय है कि चेन्नई में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ हो गया था. इस टेस्ट में दक्षिण अफ़्रीका ने पहली पारी में 540 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. इसके जवाब में भारत ने 627 रन बनाए थे. टेस्ट में वीरेंदर सहवाग ने तिहरा शतक जमाया था और राहुल द्रविड़ ने भी अपने टेस्ट क्रिकेट के दस हज़ार रन पूरा करते हुए शतक लगाया था. भारतीय कप्तान अनिल कुंबले का कहना है कि दक्षिण अफ़्रीका से सिरीज़ जीतकर उनकी टीम आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक पर आना चाहती है. कुंबले का कहना था कि भारतीय टीम तैयार है और वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी. भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच अंतिम टेस्ट 11 से 15 अप्रैल तक कानपुर में खेला जाएगा. भारतीय टीम अनिल कुंबले (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, वसीम जाफ़र, वीरेंदर सहवाग, इरफ़ान पठान, हरभजन सिंह, एस श्रीसंत और रुद्र प्रताप सिंह. |
इससे जुड़ी ख़बरें कुंबले-इशांत पर फ़ैसला मैच से पहले02 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया सचिन और द्रविड़ से आगे सहवाग01 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया भारत-दक्षिण अफ़्रीका मैच ड्रॉ हुआ30 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया सबसे तेज़ तिहरा शतक सहवाग के नाम28 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया द्रविड़ के दस हज़ार टेस्ट रन पूरे29 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया पटेल ने आईसीसी का प्रस्ताव ठुकराया31 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया कुंबले को मिलेगी गोल्डन बॉल24 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||