|
पटेल ने आईसीसी का प्रस्ताव ठुकराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका के टेलीविज़न नेटवर्क सुपरस्पोर्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इम्तियाज़ पटेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनने से इनकार कर दिया है. आईसीसी के मौजूदा मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैल्कम स्पीड के बाद पटेल को इस पद के लिए प्रस्ताव दिया गया था जिसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया. आईसीसी के अध्यक्ष डेविड मॉर्गन ने कहा, "हमें इस बात से निराशा हुई है कि पटेल ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया है लेकिन ऐसा नहीं है कि हम किसी ऐसे उम्मीदवार को चुनेंगे जो उनसे कम तेज़ तर्रार हो." मोर्गन के अनुसार आईसीसी के पास कई अच्छे और बेहतरीन उम्मीदवार हैं. मैल्कम स्पीड 2001 से आईसीसी के प्रमुख कार्यकारी पद पर हैं और वो जुलाई में पद छोड़ रहे हैं. पटेल ने अपने फ़ैसले के बारे में मॉर्गन को फोन पर जानकारी दी. मोर्गन के अनुसार पटेल ने कहा "मैंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर आईसीसी के इस प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की, और मैं इस नतीजे पर पहुँचा कि मैं अपने प्यारे देश दक्षिण अफ्रीका में ही बना रहूँगा." | इससे जुड़ी ख़बरें पोंटिंग सर्वश्रेष्ठ, झूलन ने भी गाड़े झंडे 10 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'नस्लभेदी टिप्पणी' पर बोर्ड से जवाब-तलब14 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया स्टीव बकनर को हटाना मुश्किल: आईसीसी07 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया गाली गलौज पर पूर्ण पाबंदी की मांग14 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया गाली गलौज पर आईसीसी का रुख़ कड़ा21 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||