BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 04 अप्रैल, 2008 को 13:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लॉरगेट आईसीसी के सीईओ नियुक्त
हारून लॉरगेट
हारून लॉरगेट मैल्कम स्पीड का स्थान लेंगे
दक्षिण अफ़्रीका के हारून लॉरगेट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. आईसीसी ने इसकी पुष्टि कर दी है.

पिछले दिनों आईसीसी को अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा था, जब उन्होंने मैल्मक स्पीड के बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में दक्षिण अफ़्रीका के ही इम्तियाज़ पटेल को चुना, लेकिन उन्होंने पद स्वीकार करने से मना कर दिया.

47 वर्षीय लॉरगेट 29 जून से चार जुलाई तक चलने वाले आईसीसी की वार्षिक सम्मेलन के बाद अपना कार्यभार संभालेंगे. मैल्कम स्पीड सात साल बाद इस पद से हट रहे हैं.

आईसीसी बोर्ड ने लॉरगेट के नाम को अपनी मंज़ूरी दे दी है. प्रीटोरिया में आईसीसी के मनोनीत अध्यक्ष डेविड मॉर्गन और लॉरगट के बीच बातचीत हुई. इसके बाद ही लॉरगेट के नाम की घोषणा हुई.

लॉरगेट ने इस पर ख़ुशी जताई कि उन्हें इसके लिए चुना गया है. उन्होंने कहा, "मैं आईसीसी का आभारी हूँ कि मुझे नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. मैं काफ़ी उत्साहित हूँ कि मुझे ऐसे खेल का प्रभार दिया जा रहा है, जिसे मैं बचपन से ही पसंद करता हूँ."

पेशकश

एक सप्ताह पहले ही इम्तियाज़ पटेल ने आईसीसी का वो प्रस्ताव ठुकरा दिया था, जिसमें उन्हें मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाने की पेशकश की गई थी.

 मैं आईसीसी का आभारी हूँ कि मुझे नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. मैं काफ़ी उत्साहित हूँ कि मुझे ऐसे खेल का प्रभार दिया जा रहा है, जिसे मैं बचपन से ही पसंद करता हूँ
हारून लॉरगेट

हारून लॉरगेट आईसीसी के तीसरे मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे. मैल्कम स्पीड से पहले डेविड रिचर्ड्स ये ज़िम्मा संभाल चुके हैं. रिचर्ड्स 1993 से 2001 तक आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे.

हारून लॉरगेट दक्षिण अफ़्रीका के ईस्टर्न प्रॉविंस और ट्रांसवाल की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके हैं. रिटायर होने के बाद उन्होंने वेस्टर्न प्रॉविंस क्रिकेट एसोसिशन के बोर्ड के साथ काम किया.

वे दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट बोर्ड की वित्तीय समिति से भी जुड़े रहे. साथ ही 2003 के विश्व कप की वित्तीय समिति में भी वे शामिल थे. वर्ष 2001 से 2003 तक वे चयनकर्ता भी रहे और 2004 से 2007 तक उन्होंने चयन समिति की अगुआई भी की.

आईसीसी के मनोनीत अध्यक्ष डेविड मॉर्गन ने हारून लॉरगट की नियुक्ति का स्वागत किया है. मॉर्गन ने कहा कि वे काफ़ी ख़ुश हैं कि लॉरगेट ने कार्यकारी अधिकारी बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
पटेल ने आईसीसी का प्रस्ताव ठुकराया
31 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
'सुनील गावस्कर से ख़फ़ा आईसीसी'
25 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से
22 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
आईसीसी ने हेयर को वापस बुलाया
18 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
सचिन को पछाड़ स्मिथ बने 'नंबर वन'
15 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>