|
'ओलंपिक मशाल थामेंगे सचिन तेंदुलकर' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 17 अप्रैल को दिल्ली में होने वाली ओलंपिक मशाल रिले में हिस्सा लेंगे. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी ने रिले में तेंदुलकर के भाग लेने की पुष्टि की. इस मशाल रिले का तिब्बत के समर्थक दुनिया भर में विरोध कर रहे हैं. कलमाड़ी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,'' यह सम्मान की बात है कि ओलंपिक मशाल भारत से होकर गुजरेगी और अनेक खिलाड़ी इस मशाल रिले में हिस्सा लेना चाहते हैं.'' कलमाड़ी ने कहा कि सचिन तेंदुलकर ने सोमवार सुबह फ़ोन करके ओलंपिक मशाल रिले में हिस्सा लेने की इच्छा ज़ाहिर की. खिलाड़ी आगे आए उन्होंने बताया कि मिल्खा सिंह, पुलेला गोपीचंद और अंजू बॉबी जॉर्ज भी रिले में हिस्सा लेंगे. कलमाड़ी ने कहा,'' ओलंपिक मशाल रिले सम्मान की बात है और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि इस दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे.'' उन्होंने बताया कि इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस दौरान सुरक्षा के साथ साथ ये व्यवस्था भी की जाएगी कि आम आदमी और बच्चे इसे देख सकें. गौरतलब है कि इसके पहले भारतीय फ़ुटबॉल टीम के कप्तान बाइचुंग भूटिया ने मशाल रिले में भाग लेने से इनकार कर दिया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें भूटिया ने मशाल थामने से इनकार किया01 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया 'खेल और राजनीति को अलग रखा जाए'01 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया प्रदर्शनकारियों ने डाली मशाल में बाधा06 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया आईओसी ने तिब्बत पर चिंता जताई07 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया 'सपना, जो अब तक न हुआ अपना'06 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया ओलंपिक मशाल बीजिंग पहुँची31 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया 'ओलंपिक उदघाटन का बहिष्कार संभव'25 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया विरोध के बीच जली ओलंपिक मशाल24 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||