BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'ओलंपिक मशाल थामेंगे सचिन तेंदुलकर'
सचिन तेंदुलकर
विरोध के बावजूद सचिन तेंदुलकर ओलंपिक मशाल थामने को तैयार हैं
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 17 अप्रैल को दिल्ली में होने वाली ओलंपिक मशाल रिले में हिस्सा लेंगे.

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी ने रिले में तेंदुलकर के भाग लेने की पुष्टि की.

इस मशाल रिले का तिब्बत के समर्थक दुनिया भर में विरोध कर रहे हैं.

कलमाड़ी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,'' यह सम्मान की बात है कि ओलंपिक मशाल भारत से होकर गुजरेगी और अनेक खिलाड़ी इस मशाल रिले में हिस्सा लेना चाहते हैं.''

कलमाड़ी ने कहा कि सचिन तेंदुलकर ने सोमवार सुबह फ़ोन करके ओलंपिक मशाल रिले में हिस्सा लेने की इच्छा ज़ाहिर की.

खिलाड़ी आगे आए

उन्होंने बताया कि मिल्खा सिंह, पुलेला गोपीचंद और अंजू बॉबी जॉर्ज भी रिले में हिस्सा लेंगे.

 ओलंपिक मशाल रिले सम्मान की बात है और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि इस दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे
सुरेश कलमाड़ी, भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष

कलमाड़ी ने कहा,'' ओलंपिक मशाल रिले सम्मान की बात है और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि इस दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे.''

उन्होंने बताया कि इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.

उन्होंने स्पष्ट किया कि इस दौरान सुरक्षा के साथ साथ ये व्यवस्था भी की जाएगी कि आम आदमी और बच्चे इसे देख सकें.

गौरतलब है कि इसके पहले भारतीय फ़ुटबॉल टीम के कप्तान बाइचुंग भूटिया ने मशाल रिले में भाग लेने से इनकार कर दिया था.

सचिन तेंदुलकरएक अधूरी ख़्वाहिश
सचिन तेंदुलकर के करियर में एक अधूरा सपना है जिसे वे पूरा करना चाहते हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
भूटिया ने मशाल थामने से इनकार किया
01 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
'खेल और राजनीति को अलग रखा जाए'
01 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
आईओसी ने तिब्बत पर चिंता जताई
07 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
'सपना, जो अब तक न हुआ अपना'
06 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
ओलंपिक मशाल बीजिंग पहुँची
31 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
'ओलंपिक उदघाटन का बहिष्कार संभव'
25 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
विरोध के बीच जली ओलंपिक मशाल
24 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>