|
'ओलंपिक उदघाटन का बहिष्कार संभव' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़्रांस के राष्ट्रपति निकोला सार्कोज़ी ने कहा है कि तिब्बत मामले को देखते हुए चीन ओलंपिक खेलों के उदघाटन समारोह के बहिष्कार की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. सार्कोज़ी के सहयोगियों के मुताबिक फ़्रांस पूर्ण बहिष्कार के पक्ष में नहीं है लेकिन वो आठ अगस्त को उदघाटन समारोह का बहिष्कार कर सकता है. फ़्रांसीसी राष्ट्रपति का कहना था, "सभी विकल्प खुले हैं. मैं चीनी नेताओं को ज़िम्मेदारी से साथ कदम उठाने के लिए कहूँगा. मैं चाहता हूँ कि बातचीत हो. चीनी अधिकारियों की प्रतिक्रिया के आधार पर ही मैं कुछ तय करूँगा." फ़्रांस का सरकारी टीवी नेटवर्क कह चुका है कि अगर चीन में विरोध प्रदर्शनों को दिखाने की मनाही होगी तो वो ओलंपिक खेलों की कवरेज नहीं दिखाएगा. तिबब्त का मुद्दा तिब्बत में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद दुनिया भर की नज़रें वहाँ टिकी हुई हैं. चीन के मुताबिक इन प्रदर्शनों में 19 लोग मारे गए थे जबकि निर्वासित तिबब्त सरकार मृतकों की संख्या कहीं ज़्यादा बता रही है. वहीं अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष ज़्याक रॉग ने ख़ुशी जताई है कि अब तक किसी देश की सरकार ने बहिष्कार का समर्थन नहीं किया है. अमरीका में व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति बुश ओलंपिक खेलों के उदघाटन समारोह में जाएँगे जबकि ब्रिटेन ये कह चुका है कि ब्रितानी प्रधानमंत्री समापन आयोजन में हिस्सा लेंगे. बीजिंग में होने वाले ओलंपिक की मशाल जलाने की औपचारिक रस्म ग्रीस के ओलंपिया में 24 मार्च को संपन्न हो गई है. इस समारोह के दौरान भी दो कार्यकर्ताओं ने तिब्बत मामले पर अपना विरोध जताया था. आठ अगस्त को खेल शुरू होने से पहले ओलंपिक मशाल माउंट एवरेस्ट से होकर भी गुज़रेगी. प्रदर्शनकारी नहीं चाहते कि यह मशाल माउंट एवरेस्ट से होकर गुज़रे- ये तिब्बत और नेपाल के बीच का इलाक़ा है. लेकिन चीन ने इस रास्ते में कोई बदलाव करने से इनकार कर दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें विरोध के बीच जली ओलंपिक मशाल24 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया 'मैं ओलंपिक खेलों का समर्थन करता हूँ'23 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस क्या इस ओलंपिक में बनेंगे विश्व रिकॉर्ड..?18 मार्च, 2008 | पहला पन्ना तिब्बत ने बढ़ाई बीजिंग की उलझन15 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'ओलंपिक खेलों पर राजनीति हो रही है'12 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||