BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 24 मार्च, 2008 को 14:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विरोध के बीच जली ओलंपिक मशाल
ओलंपिक का आयोजन
ग्रीस में ओलंपिक मशाल जलाई गई और यहाँ से ये बीजिंग जाएगी
बीजिंग में होने वाले ओलंपिक की मशाल जलाने की औपचारिक रस्म ग्रीस के ओलंपिया में आयोजित एक भव्य समारोह में संपन्न हो गई जहाँ तीन हज़ार साल पहले इन खेलों की शुरूआत हुई थी.

इस रस्म के बाद अब ओलंपिक की मशाल बीजिंग के लिए निकल पड़ी है.

मशाल की 137 हज़ार किलोमीटर की यात्रा ओलंपिक के इतिहास में अब तक की सबसे लंबी यात्रा होगी.

यह मशाल 100 से भी ज़्यादा दिनों के समय में 20 देशों से होकर गुज़रेगी और ये यात्रा चीन की राजधानी बीजिंग में समाप्त होगी.

आयोजन में कड़ी सुरक्षा के बावजूद दो मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने समारोह में बाधा डालने की कोशिश की.

उन्होंने नारे लगाए और जब चीन के दूत ने बोलना शुरू किया तो बैनर दिखाए. उन्हें बाहर निकाल दिया गया.

तिब्बत से होकर गुज़रेगी

आयोजन में चीन के प्रतिनिधि के संबोधन के वक्त पीछे आता प्रदर्शनकारी

आठ अगस्त को खेल शुरू होने से पहले ये मशाल माउंट एवरेस्ट से होकर भी गुज़रेगी.

प्रदर्शनकारी नहीं चाहते कि यह मशाल माउंट एवरेस्ट से होकर गुज़रे- ये तिब्बत और नेपाल के बीच का इलाक़ा है. लेकिन चीन ने इस रास्ते में कोई बदलाव करने से इंकार कर दिया.

तिब्बत की आज़ादी के समर्थकों ने कहा कि वे इस रस्म के दौरान ओलंपिया में भी अपना प्रदर्शन करेंगे.

आज़ाद तिब्बत के लिए छात्रों के उप निदेशक तेनज़िंग दोरजी ने कहा कि आईओसी को तिब्बत से गुज़रने से बचना चाहिए.

लेकिन चीन के अधिकारियों का कहना है कि यह मार्ग तय हो चुका है और मशाल को पकड़ने वाले भी चुने जा चुके हैं.

अपना नाम न बताते हुए तिब्बत स्पोर्ट्स अथॉरिटी के एक अधिकारी ने स्थानीय समाचार पत्र को बताया, "मशाल रिले टीम सभी संबंधित इकाइयों के साथ काम करेगी."

उन्होंने कहा कि दलाई गुट के लोगों और दूसरे सभी व्यवधानों को देखते हुए सुरक्षा के सभी इंतज़ाम पूरे कर लिए गए हैं.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (आईओसी) के अध्यक्ष ने मशाल जलाने की रस्म से पहले समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस से कहा कि वे तिब्बत और दूसरे कई मुद्दों पर चीन से लगातार बात कर रहे हैं.

उन्होंने यह भी कहा था कि कोई मुख्य राजनीतिक नेता बहिष्कार नहीं चाहता.

ग्रीस में मशाल जलाने की रस्म को दुनिया भर में टेलिविज़न पर दिखाया गया.

मशाल को पारंपरिक रूप से एक दर्पण में रखा गया और सूर्य की किरणों से इसे जलाया गया.

पोशाक रिहर्सल के वक्त रविवार को आकाश में बादलों और अंधड़ की आशंका की वजह से डर था कि मशाल पारंपरिक रूप से नहीं जल सकेगी. इसी वजह से आयोजकों ने इस रस्म का समय एक घंटे आगे कर दिया था.

इस रस्म में हज़ारों लोग शामिल हुए जिनमें बीजिंग ओलंपिक आयोजक कमेटी के प्रमुख ली की और ग्रीस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी शामिल थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
तिब्बत ने बढ़ाई बीजिंग की उलझन
15 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
'ओलंपिक खेलों पर राजनीति हो रही है'
12 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
ओलंपिक की तैयारियों में जुटा बीजिंग
07 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
चीन-ताईवान विवाद में ओलंपिक मशाल
21 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>