BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 21 सितंबर, 2007 को 11:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चीन-ताईवान विवाद में ओलंपिक मशाल
बीजिंग ओलंपिक 2008
चीन में अगले साल 08-14 अगस्त के बीच ओलंपिक खेल होने हैं
चीन की राजधानी बेजिंग में 2008 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मशाल ताईवान से होकर नहीं गुजरेगी.

चीन के साथ समझौता नहीं हो पाने की वजह से ताईवान ने फैसला किया है.

स्विट्जरलैंड स्थित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (आईओसी) की प्रवक्ता इमैनुएल मोरेऊ ने गुरूवार को सेंट्रल न्यूज़ ऐजेंसी से कहा कि दोनों देशों के बीच विवाद न सुलझ पाने के कारण मशाल अब चीनी ताईपेई से होकर नहीं गुजरेगी.

प्रवक्ता ने कहा कि आईओसी की इच्छा है कि चीनी ताईपेई भी इस आयोजन में हिस्सा ले लेकिन चीन और ताईवान के बीच इस संबंध में कोई आपसी समझौता नहीं बन पाने के कारण यह संभव नज़र नहीं आता.

अप्रेल 2007 में चीन ने मशाल के लिए मार्ग की योजना सार्वजनिक की थी जिसके तहत मशाल के राजधानी बीजिंग पहुंचने से पहले वियतनाम की हो चीमिन्ह सिटी से ताईपेई होकर हांगकांग, मकाऊ और कुछ अन्य चीनी शहरों से गुज़रने की योजना थी.

लेकिन ताईवान ने अप्रेल में ही चीन की इस योजना को नामंज़ूर कर दिया था.

विवाद

ताईवान का कहना है कि चीन इस मशाल की यात्रा का पहला पड़ाव ताईपेई को बनाकर यह जताना चाहता है जैसे ताईवान उसके ही साम्राज्य का हिस्सा है.

ग़ौरतलब है कि चीन ताईवान को अपने ही देश का हिस्सा मानता है जबकि ताईवान स्वयं को एक स्वतंत्र देश कहता है.

मशाल के मार्ग के विवाद को सुलझाने के लिए दोनों देशों में बातचीत हुई थी.

बताया जाता है कि ताईवान अगस्त 2007 में मशाल को अपने यहां से गुज़रने देने पर सहमत हो गया था लेकिन बाद मे चीन की एक शर्त के कारण बात बिगड़ गई जिसमें कहा गया था कि मशाल के ताईवान से गुज़रने के दौरान न तो ताईवान राष्ट्रीय झंडा प्रदर्शित किया जाए और न ही कोई ताईवानी प्रतीक चिन्ह दर्शाए जाएं.

इससे जुड़ी ख़बरें
चीन और 'आठ' के अंक का चक्कर
07 नवंबर, 2004 | खेल की दुनिया
लंदन होगा 2012 ओलंपिक का मेज़बान
06 जुलाई, 2005 | खेल की दुनिया
ओलंपिक की मशाल एवरेस्ट पर
03 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया
'लाइन न तोड़ें, थूकना मना है'
11 फ़रवरी, 2007 | खेल की दुनिया
ओलंपिक टिकटों की बिक्री शुरू
15 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
तैयारी में मानवाधिकारों से खेल
11 जून, 2007 | खेल की दुनिया
ओलंपिक पर प्रदूषण का खतरा
08 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>