BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 15 अप्रैल, 2007 को 23:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ओलंपिक टिकटों की बिक्री शुरू
बीजिंग ओलंपिक
इस बार कई स्पर्धाओं के लिए एक व्यक्ति को एक ही टिकट दिया जाएगा
अगले साल चीन की राजधानी बीजिंग में होने वाले ओलंपिक खेलों की टिकटें बिकनी शुरू हो गई हैं.

29 वें ओलंपिक खेल 8 अगस्त 2008 से शुरू हो रहे हैं.

70 लाख से ज़्यादा टिकटें आम लोगों के लिए उपलब्ध हैं जिनमें से 75 फ़ीसदी सिर्फ़ चीन में रहने वालों के लिए हैं.

आयोजकों का कहना है कि उन्होंने क़ीमतें कम से कम रखने की कोशिश की है ताकि इन्हें ख़रीदना हर किसी के लिए संभव हो सके.

58 प्रतिशत टिकटों की क़ीमत 12 डॉलर यानि क़रीब 600 रुपए प्रति टिकट से भी कम है जबकि एक डॉलर वाली टिकटें विद्यार्थियों के लिए आरक्षित हैं.

ओलंपिक की ये टिकटें इंटरनेट के अलावा बैंक ऑफ़ चायना की 1 हज़ार शाखाओं से ख़रीदी जा सकती हैं. आयोजक इस बिक्री से क़रीब 14 करोड़ डॉलर कमाने की उम्मीद कर रहे हैं.

प्रति व्यक्ति सिर्फ़ एक टिकट

ओलंपिक में हमेशा ज़्यादा लोकप्रिय रहे उद्घाट और समापन समारोह की टिकटों पर कुछ शर्तें लगाई गई हैं जैसे एक व्यक्ति एक टिकट से ज़्यादा नहीं ख़रीद पाएगा.

 ये एक समस्या तो है लेकिन क्या करें, हम चीनी लोगों की संख्या ही इतनी ज़्यादा है कि हमें ऐसा करना पडा ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग ओलंपिक देख सकें
वांग वी

खेलों की लोकप्रिय स्पर्धाओं के लिए एक व्यक्ति दो टिकट तक ख़रीद सकता है.

बीजिंग आयोजन समिति के महासचिव वांग वी ने माना कि टिकटों की बिक्री पर शर्तें लगाना लोगों को शायद पसंद न आए.

उन्होंने कहा, "ये एक समस्या तो है लेकिन क्या करें, हम चीनी लोगों की संख्या ही इतनी ज़्यादा है कि हमें ऐसा करना पडा ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग ओलंपिक देख सकें."

आयोजक नकली टिकट से निपटने के लिए भी क़दम उठाने का दावा कर रहे हैं.

इसके लिए इलॉक्ट्रॉनिक चिप्स के अलावा अन्य आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.

ओलंपिक रिंगबढ़ सकता है ख़र्च
लंदन ओलंपिक का बजट शुरूआती आकलन से चार गुना तक बढ़ सकता है.
शिखर पर जलेगी मशाल
ओलंपिक खेलों की मशाल पहली बार माउंट एवरेस्ट की चोटी तक जाएगी.
सूअरसूअरों का ओलंपिक
मास्को में आयोजित सूअरों के ओलंपिक में सूअरों ने खूब रंग जमाया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>