BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'ओलंपिक के दौरान व्यवहार बढ़िया रखें'
बीजिंग ओलंपिक
चीन की राजधानी बीजिंग में अगले साल ओलंपिक खेल का आयोजन होगा
बीजिंग में 2008 में हो रहे ओलंपिक के लिए सरकार अपने सभी अधिकारियों और खेल आयोजन से जुड़े सभी लोगों को अपना व्यवहार बढ़िया रखने की हिदायत दी है.

चीन के सरकारी समाचार पत्र में प्रकाशित एक लेख में बीजिंग कम्युनिष्ट पार्टी के मुखिया ल्यू क्यूइ के हवाले से कहा गया है कि आयोजन के दौरान अधिकारी शराब और औरतों से दूर रहें.

एक अन्य अधिकारी के हवाले से कहा गया है," अगले वर्ष ओलंपिक खेल के दौरान बीजिंग में इसे कवर करने के लिए 30 हज़ार पत्रकार मौजूद रहेंगे और शहर की हर घटना पर उनकी नज़रें होंगी."

चीन की सरकार ओलंपिक खेलों को एक सफल आयोजन बनाने में कोई क़सर नहीं छोड़ रही है.

इसी के तहत चीन में अग्रेज़ी भाषा को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है ताकि बाहर से आने वालों को कोई परेशानी न हो.

ओलंपिक के दौरान बीजिंग में सुरक्षा के जबर्दस्त इंतजाम रहेंगे और खिलाड़ियों को दिया जाने वाला भोजन पहले चूहों को खिलाया जाएगा जिससे पता चलेगा कि खाने में कोई ख़राबी तो नहीं है.

ग़ौरतलब है कि पिछले वर्ष बीजिंग के एक पूर्व मेयर के ख़िलाफ़ आपराधिक जाँच शुरू की गई थी क्योंकि अलंपिक खेलों के आयोजन स्थल के निर्माण कार्य के प्रभारी रहते हुए उन पर लाखों युआन की रिश्वत लेने का शक था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>