|
ओलंपिक में 'क्वालिटी' पर ज़ोर: रॉग | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति(आईओसी) के प्रमुख ज्याक़ रॉग ने कहा है कि बेसबॉल और सॉफ़्टबॉल को शामिल नहीं करने से लंदन ओलंपिक की गुणवत्ता बढ़ेगी. सिंगापुर में आईओसी के 117 वें सत्र की समाप्ति के मौक़े पर उन्होंने शनिवार को कहा, "हम क्वान्टिटी के ऊपर क्वालिटी को महत्व देना चाहते हैं." उल्लेखनीय है कि 2012 के ओलंपिक खेल लंदन में आयोजित होंगे. आईओसी के फ़ैसले के बाद अब लंदन ओलंपिक में 28 के बजाय 26 खेल ही रह जाएँगे. किसी खेल को ओलंपिक से हटाने का फ़ैसला 69 वर्षों में पहली बार किया गया है. रॉग ने बेसबॉल और सॉफ़्टबॉल को लंदन ओलंपिक से हटाने के पक्ष में अलग-अलग कारण बताए. उन्होंने कहा ओलंपिक की बेसबॉल स्पर्द्धा में चोटी के खिलाड़ी भाग नहीं ले रहे थे और यह खेल डोपिंग की समस्या से भी जूझ रहा है. सॉफ़्टबॉल को 2012 ओलंपिक से हटाए जाने के बारे में रॉग ने कहा कि इसकी लोकप्रियता दुनिया भर में उतनी नहीं रह गई है. दरवाज़े सदा के लिए बंद नहीं हालाँकि रॉग ने कहा कि बाद के ओलंपिक के लिए इन दोनों खेलों के दरवाज़े बंद नहीं हुए हैं. समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार रॉग ने कहा कि ओलंपिक समिति बेसबॉल और सॉफ़्टबॉल के अंतरराष्ट्रीय परिसंघों के साथ इन खेलों में सुधार के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा, "हम उन्हें खेल में सुधार में मदद करेंगे. हम उनके साथ काम करेंगे." आईओसी ने स्पष्ट किया है कि 2008 के बीजिंग ओलंपिक में बेसबॉल और सॉफ़्टबॉल की स्पर्द्धाएँ आयोजित की जाएँगी. उसके अगले साल इन दोनों खेलों से संबंधित अंतरराष्ट्रीय परिसंघ 2016 के खेलों में इन्हें दोबारा शामिल करने के लिए आवेदन भी कर सकेंगे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||