|
मुक़ाबला लंदन और पेरिस के बीच | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कुछ ही देर में फ़ैसला हो जाएगा कि वर्ष 2012 के ओलंपिक खेलों की मेज़बानी की लॉटरी किसके नाम लगती है. ओलंपिक खेलों की मेज़बानी की दौड़ से मॉस्को, न्यूयॉर्क और मैड्रिड बाहर हो चुके हैं. कुछ ही देर में पेरिस या लंदन में से एक को चुना जाएगा. बुधवार को सिंगापुर में ओलंपिक समिति के सदस्यों के मतदान के ज़रिए ये चुनाव हो रहा है. शुरुआती मतदान में सबसे पहले न्यूनतम मत पाकर मॉस्को बाहर हुआ. फिर मैड्रिड और न्यूयॉर्क बाहर हुए. नतीजे ग्रीनिच मानक समय के अनुसार दोपहर बाद क़रीब पौने एक बजे घोषित किए जाएंगे. मेज़बानी के लिए अपना दावा मज़बूत करने के लिए इन शहरों ने क़रीब डेढ़ साल से अभियान चलाया हुआ है. लंदन ने अपनी इस चुनौती को मज़बूत करने के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक अभियान चलाया था. सबसे कड़ा मुक़ाबला 1993 में तब हुआ था जब 2000 की मेज़बानी के लिए सिडनी ने सिर्फ़ दो मतों से जीत हासिल की थी. सिडनी मतदान से पहले रात में तो बेजिंग से पीछे चल रहा था लेकिन अंतिम मतदान में लॉटरी उसी के नाम निकली. बाद में बेजिंग को भी 2008 के ओलंपिक खेलों की मेज़बानी का मौक़ा मिल गया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||