BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 30 मई, 2005 को 23:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पेरिस की दावेदारी का विरोध
सिख
फ़्रांस में स्कूल में पगड़ी पहनने पर पाबंदी है
ब्रिटेन के सिख फ़ेडरेशन ने 2012 ओलंपिक की मेजबानी के लिए पेरिस की दावेदारी का विरोध किया है.

सिख फ़ेडरेशन ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सभी सदस्यों को पत्र लिखकर कहा है कि फ़्रांस में धार्मिक भेदभाव हो रहा है और इस कारण पेरिस को ओलंपिक की मेजबानी नहीं मिलनी चाहिए.

फ़्रांस में हिजाब, पगड़ी या अन्य धार्मिक प्रतीक चिन्ह पहनकर स्कूल जाने पर पाबंदी और सिख संगठन इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं.

2012 के ओलंपिक की मेजबानी की दौड़ में फ़्रांस की राजधानी पेरिस के साथ-साथ लंदन, न्यूयॉर्क और मॉस्को भी शामिल हैं लेकिन जानकार पेरिस को सबसे आगे मान रहे हैं.

छह जुलाई को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की बैठक में मेजबान शहर की घोषणा होने वाली है.

समर्थन

बीबीसी से विशेष बातचीत में ब्रिटेन के सिख फ़ेडरेशन के अध्यक्ष अमरीक सिंह ने कहा कि जो देश धर्मों पर पाबंदी लगाते हैं ऐसे देश में विश्व स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन नहीं होना चाहिए.

News image
पेरिस 2012 की ओलंपिक की मेजबानी का तगड़ा दावेदार है

अमरीक सिंह ने कहा, "हमने सभी 148 सदस्यों को ये पत्र लिखा है. हालाँकि अभी उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है लेकिन हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. सदस्यों में 28 कैथलिक देशों के है जो धार्मिक हैं. इनके अलावा 18 सदस्य मुस्लिम देशों के हैं."

उन्होंने उम्मीद जताई कि सदस्य इस मामले को गंभीरता से लेंगे. अमरीक सिंह ने कहा कि भारत के सदस्य रंधीर सिंह तो सिख हैं ही और वे इसे तो समर्थन देंगे ही.

उन्होंने कहा, "हमने सिर्फ़ ओलंपिक को ही इसके लिए नहीं चुना है. हमने तो कोई मौक़ा हाथ से जाने नहीं दिया है. इस मुद्दे पर हमें पूरी दुनिया के सिख समुदाय का समर्थन मिला है."

अमरीक सिंह ने कहा कि सिख के साथ-साथ दूसरे धर्मों के लोग भी इस बात का समर्थन कर रहे हैं. भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी से भी हमारा प्रतिनिधिमंडल मिला है और उनकी प्रतिक्रिया भी अच्छी रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>